अवैध देशी कट्टा सहित आरोपी गिरफ्तार, पहले से दर्ज हैं कई मामले
Aug 2, 2025, 20:00 IST
Chhatarpur News: गढ़ीमलहरा थाना पुलिस ने ग्राम गौर तिराहा से एक व्यक्ति को अवैध देशी कट्टा के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया आरोपी राम मिलन मिश्रा पहले से ही कई आपराधिक मामलों में थाने में दर्ज है, जिनमें बलवा, शासकीय कार्य में बाधा, अवैध हथियार रखना, एससी-एसटी एक्ट और मारपीट जैसे गंभीर अपराध शामिल हैं।
पुलिस को दोपहर के समय क्षेत्र भ्रमण के दौरान सूचना मिली कि गौर तिराहा क्षेत्र में एक संदिग्ध व्यक्ति अवैध हथियार के साथ मौजूद है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची और यात्री प्रतीक्षालय के पास घेराबंदी कर संदिग्ध को पकड़ा।
तलाशी के दौरान आरोपी के पास से 315 बोर का अवैध देशी कट्टा बरामद हुआ। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है।