Movie prime

मप्र के इन 25 स्कूलों में खुलेंगे आधार कार्ड सेंटर, अपडेशन की भी मिलेगी सुविधा, जानिए क्या है तैयारी

 

MP News: बच्चों का आधार कार्ड अपडेट करने वाले अभिभावकों के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है। राजधानी भोपाल के स्कूलों में जल्द ही आधार कार्ड सेंटर की शुरुआत की जाएगी और इन सेंटरों पर नए आधार कार्ड बनवाने से लेकर उसमें सुधार तक और अपडेट करने की सुविधा भी मिलेगी। इस सुविधा से तमाम छात्रों को लाभ मिलेगा।

 सामने आई जानकारी के अनुसार स्कूल में दर्ज विद्यार्थियों के रिकॉर्ड और आधार कार्ड के विवरण में काफी गलतियां पाई जा रही है यही वजह है कि 20% छात्रों का डाटा अपडेट नहीं हुआ है और इन गलतियों को दूर करने के लिए आधार कार्ड सुधार हेतु संकुल स्तर पर विशेष सेंटरों की स्थापना किया जा रहा है।

 राजधानी भोपाल में 20-25 सेंटर खोले जाएंगे जो कि छात्रों के लिए होंगे। इसके लिए स्कूल शिक्षा विभाग ने अलग से व्यवस्था भी की है।

 संयुक्त संचालक अरविंद चौरगड़े ने जानकारी दिया कि स्कूली बच्चों के दस्तावेज में सुधार के लिए केंद्र स्थापित किया गया है। यह केंद्र संकुल स्तर पर संचालित किए जाएंगे और इसके माध्यम से आधार कार्ड में सुधार किया जाएगा और आधार कार्ड को अपडेट किया जाएगा।

 शिक्षा विभाग के द्वारा स्कूल में ही आधार सेंटर खोल दिया गया है ताकि परिजनों को इधर-उधर भटकना न पड़े वह आसानी से बच्चों का आधार कार्ड अपडेट करा सके। सबसे बड़ी बातें की यह सब काम फ्री में किया जाएगा ताकि आसानी से लोग अपना आधार कार्ड अपडेट कर पाएंगे और स्कूल में अभी तक जो भी डाटा बाकी है वह सभी डाटा जल्द से जल्द अपडेट किया जा सकेगा।

 स्कूल शिक्षा विभाग ने जल्द ही इन सभी कामों को  पूरा करने का आदेश दिया है। जल्द से जल्द काम पूरा हो जाने से छात्रों का डाटा अपडेट होगा और साथ ही साथ छात्रों को जो लाभ नहीं मिल पाया है वह पूरा हो जाएगा।