छतरपुर में उर्मिल नदी के टापू पर फंसे युवक को ड्रोन से पहुंचाई रस्सी, रेस्क्यू कर सुरक्षित निकाला
Chhatarpur News: छतरपुर जिले में भारी बारिश के चलते कई जगहों पर बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। लवकुशनगर थाना क्षेत्र के ग्राम हंसपुरा में एक व्यक्ति उर्मिल नदी के टापू पर फंस गया। वह बकरी चराने गया था, तभी अचानक नदी का जलस्तर बढ़ गया और चारों ओर पानी भर गया। सूचना मिलने पर लवकुशनगर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन पानी का बहाव तेज होने से नाविकों ने आने से इनकार कर दिया।
ऐसे में पुलिस ने आधुनिक तकनीक का सहारा लिया। ड्रोन की मदद से 500 मीटर लंबी पतली रस्सी टापू तक पहुंचाई गई। फिर उसी के जरिए मोटी रस्सी व्यक्ति तक भेजी गई। मोटी रस्सी का एक सिरा पुलिस के पास और दूसरा व्यक्ति के पास था। दोनों सिरों को पेड़ों से बांधकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया।
इसके जरिए व्यक्ति और उसकी छह बकरियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया।थाना प्रभारी अजय अंबे ने बताया कि सिंगापुर डेम के 12 गेट बिना अलर्ट खोले जाने से नदी का बहाव अचानक तेज हो गया था। रात 4 बजे पुलिस टीम मौके पर पहुंची। एनडीआरएफ की टीम पहले से ही चरण पादुका में फंसे लोगों को बचाने में व्यस्त थी, इसलिए स्थानीय स्तर पर रेस्क्यू करना पड़ा। इस ऑपरेशन में ड्रोन संचालक प्रेम कुशवाहा की मदद ली गई। ग्रामीणों ने भी सहयोग किया। गनीमत रही कि समय पर कार्रवाई होने से किसी तरह की जनहानि नहीं हुई।