Movie prime

सर्वोदय चौराहे पर ट्रांसफॉर्मर के कट-आउट बॉक्स में शॉर्ट सर्किट, समय रहते बड़ा हादसा टला

 

Bina News: सांझ के समय शहर के सर्वोदय चौराहे पर लगे ट्रांसफॉर्मर के कट-आउट बॉक्स में सोमवार शाम लगभग साढ़े सात बजे शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई। चिंगारियों और तेज आवाज से आसपास के लोग व सड़क पर गुजर रहे वाहन चालक डर कर रुक गए।

कट-आउट बॉक्स से कुछ मिनटों तक स्पार्किंग और धुएँ का गुबार निकलता रहा। घटनास्थल पर पहुंची बिजली कंपनी ने तत्काल सुरक्षा के प्रयोजन से उस हिस्से की बिजली आपूर्ति बंद कर दी।

फिर कंपनी के तकनीशियनों ने मौके पर फॉल्ट की पहचान कर उसे ठीक करने का कार्य शुरू किया। मौके पर मौजूद लोगों ने कहा कि आग बनने से पहले अजीब सी चटकने जैसी आवाज सुनाई दी थी।

कंपनी ने बताया कि समय पर कदम उठाने से बड़ा हादसा टल गया और शीघ्र ही आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी। प्रशासनिक पक्ष से भी स्थिति पर नजर रखी जा रही है। स्थिति नियंत्रित रही।