700 मीट्रिक टन यूरिया खाद की रैक कल आएगी, किसानों को राहत की उम्मीद
Burhanpur News: बुरहानपुर जिले में पिछले कुछ दिनों से यूरिया की भारी किल्लत चल रही थी, जिससे किसानों को फसल की उर्वरक आवश्यकता पूरी करने में समस्याएं आ रही थीं। अब इस समस्या का समाधान होता दिखाई दे रहा है। 14 जुलाई को 700 मीट्रिक टन यूरिया की रैक खंडवा से जिले में पहुंचेगी, जिससे किसानों को राहत मिलेगी।
इसमें से 250 मीट्रिक टन यूरिया सहकारी सोसायटियों को दिया जाएगा, जबकि बुरहानपुर, नेपानगर और तुकईथड़ में 350 मीट्रिक टन यूरिया भेजा जाएगा और 50 टन यूरिया एमपी एग्रो को मिलेगा। मौजूदा मानसून में किसानों ने अपनी फसल बोने के बाद यूरिया का पूरा उपयोग किया है, लेकिन पिछले एक सप्ताह से खाद की कमी से वे परेशान थे।
सहकारी सोसायटियों में यूरिया की भारी किल्लत थी, जिससे किसान अपनी फसल को अच्छे से उर्वरित नहीं कर पा रहे थे। इस मुद्दे को लेकर विधायक अर्चना चिटनीस ने पत्र लिखकर यूरिया की आपूर्ति को प्राथमिकता देने की मांग की थी।विधायक चिटनीस ने बताया कि रासायनिक खाद की पर्याप्त मात्रा के बावजूद इसकी आपूर्ति व्यवस्थित नहीं हो पा रही थी।
इसके बाद, डीएमओ और एमपी एग्रो को निर्देश दिए गए हैं कि खाद की आपूर्ति पारदर्शी और व्यवस्थित तरीके से की जाए। उन्होंने कहा कि अब किसानों को सरकारी दरों पर एमआरपी के अनुसार यूरिया उपलब्ध कराया जाएगा, जिससे उनकी समस्याओं का समाधान हो सकेगा।