Movie prime

MP में बना नया सिस्टम, अगले 4 दिनों तक मध्य प्रदेश के इन जिलों में होगी भयावह बारिश, देखें अपडेट

 

Heavy rain alert :  मध्य प्रदेश में अगले चार दिनों तक भयावह बारिश होने वाली है। जबलपुर संभाग के जिलों में भारी बारिश का दौर अभी भी जारी है। आसमान में काले बादल छाए हुए हैं वही  तूफानी हवाएं भी चल रही है। जबलपुर में बुधवार को लगातार दूसरे दिन हल्की बारिश हुई है।

 

मौसम वैज्ञानिकों की माने तो अगस्त के महीने में जुलाई से भी ज्यादा बारिश होने वाली है। आज 4 सितंबर से बंगाल की खाड़ी में एक नया सिस्टम बनने वाला है, इसकी वजह से मध्य प्रदेश के तमाम जिलों में भयंकर बारिश होगी।

41 इंच से ऊपर बारिश का आंकड़ा

 नर्मदा पुरम टीवी करमगढ़ जबलपुर सहित कई जिलों में बुधवार की सुबह हाल की बारिश हुई थी वही आज बृहस्पतिवार को तेज बारिश देखने को मिल रही है। सबसे बड़ी बात है कि तापमान में भी गिरावट देखने को मिल रहा है। हवा में नमी बनी हुई है जिसकी वजह से वातावरण में उमस बढ़ गया है।

चौबीस घंटे में हुई 22.7 मिमी (0.9 इंच ) वर्षा के साथ सीजन में अभी तक कुल वर्षा का आंकड़ा 1049.6 मिमी (41.3इंच ) पहुंच गया है।


बन रहा कम दबाव का क्षेत्र


मौसम विभाग के अनुसार, निन दबाव क्षेत्र उत्तर-पश्चिमी बंगाल की खाड़ी के ऊपर है। अगले 24 घंटों के दौरान इसी क्षेत्र में इसके और अधिक स्पष्ट होने की संभावना है। अगले 24 घंटे के दौरान उड़ीसा होते हुए पश्चिम उत्तर पश्चिम की ओर यह सिस्टम बढ़ाने वाला है जिसकी वजह से भयंकर बारिश होगी।

 मौसम वैज्ञानिकों ने लोगों से सावधान रहने की अपील की है वही निचली क्षेत्र में रहने वाले लोगों को ऊंचाई वाले क्षेत्र में जाने के लिए कहा गया है वहीं राज्य के कई जिलों में एक बार फिर से बाढ़ जैसे हालात बन सकते हैं। तूफानी हवाएं चलने से राज्य के लोगों को काफी परेशानियां झेलनी पड़ सकती है।