Movie prime

 आ रहा है एक नया तूफान, अगले 24 घंटो में MP में होगी तूफानी बारिश, IMD ने जारी किया रेड अलर्ट

 

Madhya Pradesh today weather update: मध्य प्रदेश में एक नया तूफान आने वाला है जिसका असर पूरे राज्य में देखने को मिलेगा। राज्य में झमाझम बारिश होगी। एक बार फिर से राज्य में हालत बिगड़ सकते हैं। मौसम वैज्ञानिकों की माने तो भारी-बारिश होने की वजह से कई जिलों में परेशानियां बढ़ेगी।

IMD के अनुसार अरब सागर के पूर्व मध्य हिस्से में एक निम्न दाब का क्षेत्र बन रहा है। आने वाले 36 घंटे में यह सिस्टम और ज्यादा ताकतवर हो जाएगा। इस सिस्टम के ताकतवर होने से मध्य प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश होगी।

 मौसम विभाग नें जारी किया अलर्ट 

 भारतीय मौसम विभाग नें पुष्टि किया है कि पूर्वी मध्य सागर के ऊपर कम दबाव वाला क्षेत्र मंडरा रहा है जो की 36 घंटे में डिप्रेशन में तब्दील हो जाएगा। मध्य प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा सहित कई राज्यों में भारी बारिश की संभावना है।


 मौसम विभाग का कहना है कि अगले 36 घंटे में मध्य प्रदेश सहित भारत के कई राज्यों में तूफानी बारिश होगी। समुद्र में ऊंची ऊंची लहरें उठेंगी और जोरदार आंधी चलने की संभावना है।


 7 दिनों तक होगी बारिश 


 मध्य प्रदेश के कई जिलों में अगले 7 दिनों तक तूफानी बारिश होगी। खजुराहो,नौगांव, टीकमगढ़, गुना, ग्वालियर, भोपाल,जबलपुर,इंदौर में तूफान का कर सबसे ज्यादा देखने को मिलेगा।
 

 आपको बता दे की लगातार होने वाली बारिश की वजह से राज्य में फसल खराब हो चुके हैं वहीं मुख्यमंत्री भी लगातार जायजा ले रहे हैं। अब राज्य में बारिश के कारण एक बार फिर से लोगों को परेशानी उठानी पड़ सकती है।