Movie prime

मप्र में इन दो जिलों को जोड़ने के लिए बनेगी नई सड़क, 5 करोड रुपए होंगे खर्च, इन गावों की चमकेगी किस्मत

 

MP News: लंबे समय के इंतजार के बाद उज्जैन और रतलाम जिले के ग्रामीणो को बड़ी सौगात मिलने वाली है। रूनीजा सीमलावदा मार्ग को जल्द पक्का बनाया जाएगा। इसका काम पावर विंड कंस्ट्रक्शन एंड इंफ्रास्ट्रक्चर जावरा प्राइवेट लिमिटेड को सोपा गया है।

 

 आपको बता दे की सड़क को बनाने के लिए लंबे समय से क्षेत्र की जनता और किसान मांग कर रहे थे जिसको लेकर वडनगर के विधायक जितेंद्र सिंह पंड्या ने भी सरकार से बात की थी। जिला पंचायत अध्यक्ष कमल कुमार अंतर सिंह देवड़ा और रतलाम ग्रामीण के विधायक मथुरालाल डामर  के द्वारा भी लोक निर्माण मंत्री को कई बार इसका ज्ञापन दिया गया था। साल 2024 में ही इसके निर्माण को मंजूरी दे दी गई लेकिन एक टेंडर रिजेक्ट हो गया जिसके बाद इस कार्य को रोक दिया गया था।

 

 टेंडर प्रक्रिया में देरी के वजह से अटक गया था काम 

 आपको बता दे इस मार्ग किस विकृति अगस्त 2024 में 5.66 करोड़ के लागत से की गई थी लेकिन टेंडर की प्रक्रिया में देरी होने के वजह से कम बीच में ही अटक गया। उसके बाद पीडब्ल्यूडी विभाग के द्वारा पूरी हुई एनडीए प्रक्रिया में टोटल 8 फार्मोनेट टेंडर डालें जिसमें से एक को निरस्त कर दिया गया। पावर विंड कंपनी के द्वारा सबसे कम राशि 4 करोड़ 75 लाख 64000 का प्रस्ताव देकर यह प्रोजेक्ट अपने नाम किया गया है। इस सड़क के बनने से 500 किसने और ग्रामीणों को लाभ मिलेगा।

गांव से गांव जोड़ने वाली इस सड़क से करीब 500 किसानों और ग्रामीणों को सीधा लाभ मिलेगा। अब तक लोगों को 13 किलोमीटर घूमकर आना-जाना पड़ता था, जबकि नई सड़क बन जाने से दूरी और समय दोनों की बचत होगी। निर्माण कार्य में मार्ग पर आने वाली विद्युत लाइनों का शिफ्टिंग कार्य भी ठेकेदार कंपनी द्वारा किया जाएगा। ग्रामीणों की इस लंबे समय से चली आ रही मांग पूरी होने पर क्षेत्र में खुशी