Movie prime

MP के इस जिले में बनेगी नई सड़क, दो कॉलोनियों को जोड़ेगा रास्ता

 

MP News: बड़वानी जिले में मुख्य मार्ग कारंजा चौराहे से अंजड़ नाके तक सीसी रोड का निर्माण तेजी से चल रहा है। अंजड़ नाके पर एक नई क्रॉसिंग और बायपास के पास ट्रीटमेंट प्लांट से होकर एक नई सड़क बनाई जा रही है, जिससे ट्रैफिक जाम की समस्या कम हो सके। नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि, इंजीनियर और ठेकेदार ने मिलकर मंगलवार को निर्माण कार्य का निरीक्षण किया और गुणवत्ता जांची।

अंजड़ नाके पर बनी पुलिया के एक ओर से यातायात पहले ही शुरू हो चुका था। अब दूसरी ओर भी सीसी रोड बनकर तैयार है। इसी के साथ डिवाइडर और दो नई क्रॉसिंग भी बनेंगी। एक क्रॉसिंग सांई मंदिर की ओर जाने वाले मार्ग पर और दूसरी आई हॉस्पिटल के पास होगी, ताकि कॉलोनियों से मुख्य मार्ग तक आना-जाना आसान हो सके।

निरीक्षण में यह भी कहा गया कि ऊंची सड़क को स्लैब बनाकर जोड़ा जाए और चढ़ाई को आसान बनाया जाए। साथ ही, नई सड़क पर पानी की नमी बनाए रखने के लिए टाट बिछाकर दिन में तीन-चार बार तरी की जाए। सड़क अगले 15 दिनों में शुरू हो सकती है।इसके अलावा एकता नगर कॉलोनी को सांई मंदिर मार्ग से जोड़ने के लिए भी सड़क और पुलिया निर्माण की योजना बनाई गई है, जिससे स्थानीय लोगों को सीधे मुख्य मार्ग से जोड़ा जा सके।