Movie prime

MP के इस जिले में बनेगा नया फोरलेन हाईवे, 14 करोड़ की आएगी लागत, 7 मीटर होगा चौड़ा 

 

New Fourlane Highway: मध्यप्रदेश राज्य में फोरलेन हाईवे और माय एक्सप्रेसवे बनाने का काम इन दिनों तेजी से चल रहा है। प्रदेश के कई जिलों में नए फोरलेन और सिक्स लेन हाईवे निर्माणाधीन है। इसी बीच प्रदेश के झाबुआ जिले में एक और नया फोर लाइन हाईवे बनाने के प्रोजेक्ट को स्वीकृति मिल गई है। इन दिनों सरदारपुर फोरलेन चौकड़ी से रिंगनोद की ओर जाने वाले मार्ग पर कीचड़ और गड्ढ़ों के कारण लोग परेशान हो रहे हैं। ग्रामीणों और भोपावर तीर्थ पर जाने के लिए श्रद्धालुओं को जल्द इस परेशानी से निजात मिलेगी। सितंबर से रोड का निर्माण कार्य प्रारंभ हो जाएगा। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि रोड से संबंधित टेंडर खुल चुके हैं। अब स्वीकृति के लिए भोपाल भेजा है। स्वीकृति के बाद कार्य प्रारंभ हो जाएगा।

गौरतलब है कि सरदारपुर फोरलेन चौकड़ी से लेकर रिंगनोद तक का कार्य पूरी तरह से जर्जर हो चुका है। जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं। ऐसे में ग्रामीणों समेत भोपावर तीर्थ पर जाने वाले यात्रियों को मुश्किल से सफर करना पड़ रहा है। आवाजाही के दौरान वाहनों में टूट-फूट हो रही है। वर्तमान में बारिश के बाद गड्डों में पानी भर गया है। ऐसे में आवाजाही के दौरान लोगों को बेहद सावधानी रखना पड़ती है। कई बार वाहन चालक गिर भी चुके हैं। दूसरी ओर चार पहिया वाहन हिचकोले खाते हुए चल रहे हैं।

7 मीटर रहेगी हाईवे की चौड़ाई

सरदारपुर फोरलेन चौकड़ी से लेकर रिंगनोद तक सात किमी दूरी है। इसे 14 करोड़ की लागत से बनाया जाएगा। इस सड़क करीब की चौड़ाई सात मीटर की रहेगी। जिससे वाहनों को क्रॉसिंग में कोई परेशानी नहीं होगी। अभी यह मार्ग पर एक-लेन होने के कारण वाहनों को क्रॉसिंग के दौरान काफी परेशानी आती हैं। वहीं सड़क के दोनों ओर एक मीटर की सीसी रोड बनाई जाएगी। जिससे दो पहिया वाहन चालकों को भी आवाजाही में किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी।

फोरलेन हाईवे के निर्माण हेतु टेंडर खुले

एनएल राठौर, प्रभारी एसडीओ, पीडब्ल्यूडी विभाग सरदारपुर ने बताया कि मार्ग को लेकर टेंडर खुल चुके हैं। स्वीकृति के लिए भोपाल भेजा है। 20 दिन प्रक्रिया में लगेंगे। सितंबर से निर्माण कार्य प्रारंभ हो जाएगा। इस हाइवे के निर्माण से झाबुआ जिले के कई गांव के ग्रामीणों का सफर आसान हो जाएगा।