Movie prime

MP के इस जिले में 8.65 करोड़ की लागत से बना नया सिविल अस्पताल, जल्द शुरू होगी इलाज सेवा

 

MP News: बदनावर नगर में करीब 8 करोड़ 65 लाख 79 हजार रुपये की लागत से तैयार हुआ नया सिविल अस्पताल भवन अब अंतिम चरण में पहुंच चुका है। निर्माण कार्य पूरा हो चुका है और अब स्वास्थ्य विभाग को सौंपने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। वर्तमान में ऑक्सीजन लाइन, फायर सिस्टम, बिजली और पानी की पाइप लाइन की टेस्टिंग की जा रही है।

यह दो मंजिला भवन 25,794 वर्गफुट क्षेत्र में बना है, जिसमें 50 बिस्तरों की सुविधा है। ग्राउंड फ्लोर पर 15,216 वर्गफुट और पहली मंजिल पर 10,578 वर्गफुट निर्माण किया गया है। अस्पताल भवन तीन हिस्सों में बनाया गया है, जिसमें पहली मंजिल पर 10 और दूसरी मंजिल पर 40 बिस्तरों की व्यवस्था है।

भवन में 5 ओपीडी कक्ष, स्टोर रूम, लैब और डॉक्टरों के चेंबर बनाए गए हैं। सुरक्षा के लिए 26 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं और एक कंट्रोल रूम भी तैयार किया गया है। पूरे परिसर में फायर सिस्टम, ऑक्सीजन लाइन और पंखे लगाए गए हैं। पेवर ब्लॉक से परिसर को सजाया गया है।हालांकि कुछ कमियां अभी दूर की जा रही हैं जैसे कि लिफ्ट का काम अभी बाकी है, जो बाद में जोड़ा जाएगा।

ओपीडी में मरीजों के बैठने की व्यवस्था और रैंप की सुविधा अस्पताल प्रबंधन को करनी होगी। पुरानी बिल्डिंग को रैंप के जरिए नई बिल्डिंग से जोड़ा गया है। स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा लगातार निरीक्षण जारी है और सभी व्यवस्थाएं पूरी होते ही भवन हैंडओवर कर दिया जाएगा।