Movie prime

MP के इस जिले में बनेगा नया सीसी रोड, किसानों ने सहमति से दी जमीन

 

MP News: ठीकरी नगर में बस स्टैंड से जुलवानिया रोड तक सीसी रोड का निर्माण गुरुवार से शुरू हो गया। लेकिन जैसे ही काम शुरू हुआ, वार्ड 14 के पार्षद अमर कामले ने निर्माण कार्य रुकवा दिया। उनका कहना था कि ठेकेदार ने तय प्रक्रिया का पालन नहीं किया। पहले पूरी सड़क की खुदाई करके मुरम डालकर उसे दबाना था, लेकिन बीच की सड़क को खोदकर उसी मिट्टी को दबा दिया गया, जिससे काम की गुणवत्ता पर सवाल उठने लगे।

पार्षद ने यह भी कहा कि सड़क की चौड़ाई कम होने के कारण सीमांकन जरूरी था। इस पर दोपहर में पटवारी जय देवड़ा और नगर परिषद की टीम ने मौके पर पहुंचकर सीमांकन किया। जहां सड़क के लिए जगह कम मिली, वहां खेत मालिकों ने आपसी सहमति से जमीन देने की बात कही, जिससे निर्माण कार्य दोबारा शुरू किया जा सका।

इस मौके पर नगर परिषद अध्यक्ष पूजा जायसवाल, उपाध्यक्ष दिग्विजय सिंह चौहान, सुमीत जायसवाल, हेमेंद्र पटेल, सीएमओ प्रेम वासुरे, पार्षद, खेत मालिक और अन्य जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे।स्थानीय लोगों का मानना है कि अगर निर्माण कार्य तय नियमों के अनुसार हो और जमीन का समाधान आपसी सहमति से किया जाए, तो यह सड़क आम लोगों के लिए बेहद फायदेमंद साबित होगी। अब उम्मीद की जा रही है कि बिना किसी बाधा के यह कार्य समय पर पूरा होगा।