Movie prime

MP News: मप्र में यहां 180 करोड़ की लागत से नए ब्रिज का होगा निर्माण, मात्र दो साल में पूरा होगा निर्माण

 

MP News: मध्य प्रदेश के लोगों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। राजधानी भोपाल में एक और रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण हो रहा है जिससे लाखों लोगों के सुविधाओं में बढ़ोतरी होगी।

यह ब्रिज बावड़िया कलां से आशिमा मॉल तक बनेगा जोकि पहले ही मंजूर हो चुका है। यह आरओबी राजधानीवासियों का कई किमी का फेरा बचा देगा। आपको बता दे इस ब्रिज के निर्माण के लिए पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री कृष्णा गौर ने मंत्रालय में अधिकारियों की बैठक भी पूरी कर ली है।

 इस ब्रिज के निर्माण से भोपाल वासियों को काफी राहत मिलेगी। जो दूरी लंबे समय में तय होती थी वह अब बेहद कम समय में तय की जा सकेगी।

बावड़िया कलां चौराहा से आशिमा मॉल तक रेलवे ओवरब्रिज निर्माण के लिए अधिकारियों को भू-अर्जन कार्रवाई जल्द पूर्ण करने को कहा गया है। राज्यमंत्री कृष्णा गौर ने ब्रिज निर्माण की बाधाओं को जल्द से जल्द दूर कर 15 अक्टॅूबर से निर्माण चालू करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि सुव्यवस्थित यातायात और जन सुविधा के लिए इसका निर्माण जल्द शुरू करें।


₹180 करोड़ से बचेगा करीब 7 किमी का फेरा


लोक निर्माण विभाग, नगर निगम और ट्रैफिक पुलिस के अधिकारियों की मौजूदगी में राज्यमंत्री कृष्णा गौर ने बावड़िया कलां चौराहा से आशिमा मॉल तक रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण हर हाल में 15 अक्टूबर तक शुरू करने को कहा। ₹180 करोड़ की लागत का यह ब्रिज 2 साल में बनकर तैयार होगा।

इसके बन जाने के बाद बावड़ियाकलां, आकृति ईको सिटी, कोलार रोड, होशंगाबाद रोड और आसपास की ज्यादातर कालोनियों में रहनेवाले लोगों का करीब 7 किमी का फेरा बच जाएगा।