करोड़ों की लागत से मध्य प्रदेश में यहां बनेगा नया 6-लेन हाईवे, जमीन मालिकों पर बरसेगा पैसा
MP News: मप्र में सिंहस्थ का आयोजन होना है जिसको लेकर तैयारियां की जा रही है। मुख्यमंत्री के द्वारा निर्देश दिया गया है की सिंहस्थ में आने वाले लोगो को कोई परेशानिया ना हो। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने साफ शब्दों में कहा है कि राज्य में जितने भी सड़क का निर्माण हो रहा है उसके क्वालिटी में किसी भी तरह की कमी नहीं होनी चाहिए वरना परेशानियां बढ़ सकती है और ऐसे लोगों के खिलाफ साफ एक्शन लिया जाएगा।
राज्य में कई हाईवे, 6 लेन एक्सप्रेसवे, सड़क फोरलेन एक्सप्रेसवे फोरलेन हाईवे आदि का निर्माण किया जा रहा है। राज्य में कई ब्रिज का भी निर्माण किया जा रहा है इसके साथ ही साथ ओवर ब्रिज और अंडरपास भी बनाया जा रहा है।
मध्य प्रदेश सरकार केंद्र सरकार के साथ मिलकर राज्य की सड़क व्यवस्था को सुधारने में लगी है। राज्य को एक नई सिक्स लाइन हाईवे की सौगात मिलने वाली है । 624 करोड रुपए खर्च करके इस सिक्स लेन हाईवे का निर्माण किया जाएगा। इस हाइवे के निर्माण से इंदौर और उज्जैन समेत मध्य प्रदेश के कई बड़ी शहरों की कनेक्टिविटी बढ़ेगी।
काटे जाएंगे हजारों पेड
इंदौर से उज्जैन तक बनने वाले इस सिक्स लाइन हाईवे पर आने वाले हजारो पेड़ों की कटाई होगी। सामने आई जानकारी के अनुसार लगभग 3000 पेड़ निर्माण में बाधा बन रहे हैं जिनकी कटाई करने का आदेश जारी किया गया है। इंदौर से उज्जैन तक बनने वाले इस सिक्स लेन हाईवे के लिए कई बेस तैयार किया जा चुका है।
MPRDC के द्वारा किया जाएगा इस सिक्स लाइन हाईवे का निर्माण
इंदौर और उज्जैन के बीच बनाए जा रहे हैं इस सिक्स लेन हाईवे का निर्माण एमपीआरडीसी के द्वारा किया जाएगा। राज्य में आयोजित होने वाले सिंहस्थ मेले को देखते हुए इस सिक्स हाईवे का निर्माण किया जा रहा है। इसका निर्माण होने से सैकड़ो गांव की किस्मत बदल जाएगी। सफर भी बेहद आसान हो जाएगा।