Movie prime

मप्र के इस जिले में बिछाया जाएगा सड़कों का जाल, इन 50 गांवो को शहर से मिलेगी सीधी कनेक्टिविटी

 

MP News: मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा आज के समय में सड़क निर्माण पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। गांव से शहर की कनेक्टिविटी बढ़ पर इसके लिए सरकार लगातार कोशिश कर रही है। मध्य प्रदेश हर जिले में दिन-रात सड़क निर्माण का काम किया जा रहा है। इसी क्रम में मध्य प्रदेश के एक जिले में 11 नई सड़क निर्माण को मंजूरी दी गई है। इन सड़कों के निर्माण होने से 50 से अधिक मध्य प्रदेश के गांव शहर से जुड़ जाएंगे।

 लोक निर्माण विभाग के द्वारा 54.90 करोड़ की लागत से सागर जिले में 11 नई सड़क का निर्माण किया जाएगा।इन सड़कों को आधुनिक तरीके से बनाया जाएगा इसके साथ ही इसके आसपास लाइटिंग की व्यवस्था भी की जाएगी।

 ग्रामीण क्षेत्र के सड़कों के साथ सिविल लाइन मकरोनिया सिटी लिंक मार्ग दी है जिसका एक बार फिर से कायाकल्प किया जाएगा।आपको बता दे कि इससे सिटी लिंक रोड के निर्माण की तकनीक कुछ अलग होगी।

 

लोक निर्माण विभाग 30.5 किलोमीटर लंबे इस सेट ए लिंक रोड पर 10.60करोड रुपए की लागत से वाइट टॉपिंग भी करेगा।लोक निर्माण विभाग की अधिकारियों के अनुसार डामर सड़क पर चार से पांच साल मरम्मत करनी पड़ती थी लेकिन वाइट टॉपिंग के माध्यम से जो सड़क बनेगी उसपर किसी भी तरह से मरम्मत नहीं करनी पड़ेगी। इस सड़क पर 20 साल बिना मरम्मत के सफर किया जा सकता है।

 

 सामने जानकारी के अनुसार इस साल के अंत तक इस सड़क का निर्माण पूरा कर लिया जाएगा। इसका निर्माण कार्य पूरा हो जाने से मध्य प्रदेश के सागर जिले के 50 से अधिक गांवों को सीधी कनेक्टिविटी शहर से मिल जाएगी। अब इस गांव के लोग भी आसानी से शहर का यात्रा कर पाएंगे इसके साथ ही साथ सरकार के द्वारा राज्य के अन्य जिलों में भी सड़क का निर्माण कराया जाएगा। जिसका फायदा लाखों लोगों को होगा।