Movie prime

 एमपी के इस जिले में आधुनिक सड़क का होगा निर्माण, सड़क के चारों तरफ लगाई जाएगी चकाचक लाइट्स

 

MP News: मध्य प्रदेश में केंद्र और राज्य सरकार के सहयोग से लगातार नई सड़क ओवरब्रिज और हाईवे एक्सप्रेसवे का निर्माण हो रहा है। राज्य के हरदा जिले में भी नई सड़क का निर्माण होने वाला है। राज्य में कई एक्सप्रेस वे हाईवे का तो निर्माण कार्य पूरा भी हो चुका है। अब हरदा जिले में नई सड़क का निर्माण होने वाला है इसके आसपास  लाइट्स भी लगाया जाएगा ताकि आते-जाते गाड़ियों को और राहगीरों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े।

 मध्य प्रदेश के हरदा जिले की तस्वीर बदलने वाली है। हरदा में करोड़ों की लागत से मॉडर्न फोरलेन सड़क का निर्माण किया जाएगा। सड़क निर्माण के लिए स्वीकृति मिल चुकी है। 

 सामने आई जानकारी के अनुसार बरसात खत्म होने के बाद इस सड़क का निर्माण कार्य शुरू होने वाला है। सड़क का निर्माण कार्य पूरा हो जाने से लोगों को काफी राहत मिलेगी और सफर के दौरान किसी भी तरह की परेशानी नहीं होगी।


सड़क निर्माण के साथ ही आधुनिक फुटपाथ का निर्माण भी किया जाएगा ताकि पैदल चलने वाले लोगों को किसी भी तरह की समस्या ना हो। जल्द ही कार्य शुरू होने वाला है।सड़क के किनारे से दुकानों का अतिक्रमण हटाया जाएगा। अभी कई बार लोग जब हरदा के हिसाई मंदिर तक पैदल घूमने जाते हैं तो एक्सीडेंट हो जाता है। मॉडर्न फुटपाथ बनने के बाद आसानी से पैदल चल पाएंगे।


चौक चौराहों का होगा सौंदर्यीकरण


 हरदा के सभी चौक चौराहों को सुंदर बनाया जाएगा। जगह-जगह पौधे और फव्वारे लगाए जाएंगे। जिले के  परशुराम चौक से हरदाखुर्द के सामने फोरलेन मार्ग तक बनाई जाने वाली इस मॉडर्न सड़क पर रात जगह चौक बनाए जाएंगे। चौक के चारों तरफ हरे भरे पौधे लगाए जाएंगे और बीच में फव्वारे लगाए जाएंगे।


 खर्च होंगे करोड़ों रुपए 


 हरदा के परशुराम चौक से लेकर हरदा खुर्द फोरलेन सड़क बनाने में लगभग 35.33 करोड रुपए का लागत आएगा। प्रदेश सरकार के द्वारा इस को तकनीकी स्वीकृति दे दी गई है। इसे जल्द संवैधानिक मंजूरी मिल जाएगी और मंजूरी मिलने के बाद टेंडर का काम शुरू कर दिया जाएगा।