Movie prime

बीएससी और बीकॉम में बड़ी संख्या में खाली सीटें, विद्यार्थी बाहर पढ़ाई के लिए जा रहे

 

Tikamgarh News: टीकमगढ़ के शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में इस साल यूजी और पीजी प्रवेश प्रक्रिया पूरी हो गई है। कुल 3460 सीटों में से 2239 पर ही छात्रों ने एडमिशन लिया, जिससे बड़ी संख्या में सीटें खाली रह गई हैं। विशेष रूप से बीएससी और बीकॉम में रिक्त सीटों की संख्या अधिक है। बीएससी में 535 और बीकॉम में 176 सीटें खाली रह गई हैं, जबकि बीए की कुल 800 सीटों में से केवल 7 सीटें रिक्त हैं।

महाविद्यालय के अनुसार, यूजी की कुल 718 सीटों में से अधिकांश बीएससी और बीकॉम में ही खाली हैं। बीकॉम में रिटेल ऑपरेशन्स की 100 सीटें और कॉमर्स की 66 सीटें खाली हैं। बीएससी में कम्प्यूटर एप्लीकेशन की 90 में से 88, फिजिक्स की 125 में से 103, हेल्थ केयर मैनेजमेंट की 100 में से 83, कैमिस्ट्री की 125 में से 65, मैथमेटिक्स की 150 में से 61 और बॉटनी की 200 में से 53 सीटें खाली रह गई हैं।

बीए में विद्यार्थियों की रुचि अधिक होने के कारण कला संकाय में अधिक भराई हुई है। बीए की कुल 800 सीटों में से 793 पर एडमिशन लिया गया है। खाली 7 सीटों में इकोनॉमिक्स की 2, हिंदी लिटरेचर 1, संस्कृत 2 और सोशियोलॉजी की 1 सीट शामिल है।

खाली सीटों का प्रमुख कारण यह बताया जा रहा है कि 12वीं के बाद कई विद्यार्थी अपनी रुचि अनुसार तैयारी के लिए जिले के बाहर कॉलेज और शहरों की ओर जाते हैं। वहीं जो छात्र लोकल रहते हैं, उनका रुझान बीए की पढ़ाई की ओर अधिक होता है। इससे बीएससी और बीकॉम में रिक्त सीटें बनी रहती हैं।

महाविद्यालय के प्राचार्य ने बताया कि कम्प्यूटर एप्लीकेशन और विज्ञान के विषयों में रिक्त सीटें चिंता का विषय हैं। छात्रों की बाहर जाने की प्रवृत्ति के कारण स्थानीय स्तर पर इन विषयों में एडमिशन कम हुआ है। वहीं, कला संकाय में छात्राओं और छात्रों की अधिक संख्या ने प्रवेश लिया है।

इस स्थिति से यह स्पष्ट होता है कि विद्यार्थियों की रुचि और उनकी तैयारी के अनुसार कॉलेजों में सीटों की संख्या में असंतुलन देखा जा रहा है।