Movie prime

मध्यप्रदेश के महेश्वर में बनेगा 110 करोड़ रुपये की लागत से भव्य अहिल्या लोक

 

MP News: नर्मदा नदी के किनारे प्राचीन ज्वालेश्वर महादेव मंदिर के पास 110 करोड़ रुपये की लागत से भव्य अहिल्या लोक बनाया जाएगा। इसका ऐलान मुख्यमंत्री ने किया है। इस परियोजना में देवी अहिल्याबाई होलकर के जीवन पर आधारित म्यूजियम और ऑडिटोरियम भी बनाया जाएगा। साथ ही, कालेश्वर मंदिर से ज्वालेश्वर मंदिर तक झूला पुल बनाया जाएगा, जिससे आने-जाने में आसानी होगी और श्रद्धालुओं का समय भी बचेगा।

परियोजना के तहत कदंब के पेड़ लगाए जाएंगे, बाग-बगीचे तैयार होंगे और अहिल्याबाई होलकर की एक भव्य प्रतिमा भी स्थापित की जाएगी। नर्मदा नदी किनारे पैदल चलने के लिए पाथवे बनाया जाएगा, जिसमें लाइट और सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाएंगे। साथ ही घाट पर रेलिंग और रेस्क्यू टीम की व्यवस्था की जाएगी ताकि स्नान करने वालों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।

आने-जाने की सुविधा के लिए मंदिर के सामने से एक नई सड़क और पार्किंग स्थल भी बनाया जाएगा। पौधारोपण और घाट सौंदर्यीकरण के साथ-साथ पुरातत्व संग्रहालय का विस्तार और अहिल्या द्वार भी प्रस्तावित है। पर्यटन विभाग के अधिकारी, प्रशासन और पुलिस मिलकर इस परियोजना पर काम कर रहे हैं।सभी विकास कार्य सिंहस्थ 2028 से पहले पूरे करने की योजना है, ताकि श्रद्धालु और पर्यटक यहां आकर बेहतर अनुभव ले सकें।