MP के इन 2 शहरों के बीच फोरलेन सड़क का होगा निर्माण, इन 25 गावों के जमीन के रेट में होगी जबरदस्त बढ़ोतरी
MP new four lane road: मध्य प्रदेश में एक और नया फोरलेन सड़क बनाने की घोषणा की गई है। सरकार के द्वारा इस फोरलेन रोड को बनाने की तैयारी भी पूरी कर ली गई है और सर्वे का काम भी शुरू कर दिया गया है। इंदौर से उज्जैन शहर के बीच बनाया जाएगा। 48 किलोमीटर लंबे इस ग्रीनफील्ड फोरलेन के बनने के बाद इंदौर से उज्जैन तक का सफर बेहद ही आसान हो जाएगा। साल 2028 के पहले इसका काम पूरा कर लिया जाएगा।
25 गांवों की जमीन का होगा अधिग्रहण
यह फोरलेन सड़क 48 किलोमीटर लंबी होगी और इसके निर्माण में 1370 करोड रुपए का खर्च आएगा।यह सड़क 25 गांव से होकर गुजरेगी। इसमें इंदौर के 19 और उज्जैन के 6 गांव शामिल है। इन सभी गांव से जमीन अधिग्रहण का काम जल्द शुरू किया जाएगा।
हो रहा सर्वे
अभी इस प्रोजेक्ट पर सर्वे का काम चल रहा है। पानी के स्त्रोत, पेड़ और निर्माण आदि का डाटा इकट्ठा किया जा रहा है। भूमि अधिग्रहण अधिनियम के तहत प्रोजेक्ट के लिए सरकार जमीन का पता लगाती है।
इसके बाद धारा 19 के तहत खसरा नंबर और दस्तावेज लोगों को दिखाए जाते हैं और जमीन लेने की कानूनी प्रक्रिया पूरी की जाती है। इस प्रोजेक्ट की डीपीआर बारिश के मौसम में तैयार की जाएगी। अगस्त तक लोगों से सुझाव और आपत्तियां ली जाएंगी। सरकार मॉनसून के दौरान ही टेंडर प्रक्रिया भी पूरी करने की योजना बना रही है।