95 करोड़ की लागत से मप्र में यहां फोरलेन बाईपास का होगा निर्माण, अभी से बढ़ने लगे आसपास जमीन के रेट
MP News: मध्य प्रदेश में राज्य सरकार और केंद्र सरकार के द्वारा लगातार नई सड़क, एक्सप्रेस वे और बाईपास का निर्माण किया जा रहा है। राज्य की यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए लगातार नई सड़कों का निर्माण किया जा रहा है। अब राज्य को एक नए फोरलेन बाईपास की सौगात मिली है। हालांकि इसकी घोषणा अगस्त के महीने में ही कर दी गई थी लेकिन अब जल्दी इसका निर्माण कार्य शुरू होने वाला है।
5 साल के लंबे प्रयास के बाद अशोकनगर को एक नए फोरलेन बाईपास की मंजूरी मिली है। आपको बता दे की गुना रोड को सीधे ही विदिशा से यह फोर लेन बाईपास जोड़ेगा। आपको बता दे इस सड़क का निर्माण 95 करोड़ से अधिक रुपए खर्च करके किया जाएगा जिसका लाभ लाखों लोगों को मिलेगा।
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के द्वारा इस 12.4 किलोमीटर लंबे बाईपास निर्माण के लिए 96 करोड रुपए स्वीकृत किए गए थे। जल्दी इसके लिए टेंडर की प्रक्रिया शुरू होने वाली है। आपको बता दे कि यह नया फोर लाइन बाईपास गुना अशोकनगर रोड से रुसल्ला बुजुर्ग, इटवा, मालखेड़ी, मोहरी, इंगलखेड़ी गांव से गुजरेगा और इन सभी गांव के जमीन के रेट में भी अभी से उछाल देखने को मिल रहा है।
इन गांवों के लिए जहां बड़ी सड़क मिलेगी वहीं नवीन कृषि मंडी के पास यह सड़क बनेगी जिससे आधा शहर रिंग रोड तैयार हो जाएगा। आपको बता दे कि अरोन रोड पर 28 करोड़ की लागत से एक फ्लावर का निर्माण भी किया जाएगा।
यह सड़क अशोकनगर के लोगों के लिए बेहद फायदेमंद है। किसानों को अभी ट्रैक्टर लेकर शहर से होकर जाना पड़ता है जिसकी वजह से जाम लग जाती है लेकिन यह सड़क बनने की बात शहर के बाहर से ही ट्रैक्टर ट्राली आसानी से चली जाएगी और जाम की समस्या से भी मुक्ति मिलेगी।
गुना, शाढ़ौरा, विदिशा, मुंगावली तरफ से आने वाले शहर में न आकर सीधे ही इस बायपास से निकल सकेंगे और इससे उनकी दूरी भी घटेगी।
नवीन कृषि मंडी के पास से यह नया बायपास बनेगा, इससे गुना रोड़, ईसागढ़ रोड व विदिशा रोड के किसानों को इसका लाभ मिलेगा।