New Fourlane Highway: इंदौर और उज्जैन के बीच बनाया जाएगा फोर लाइन ग्रीन फील्ड हाईवे, प्रॉपर्टी के दाम छुएंगे आसमान
Indore-Ujjain Fourlane Highway Update: मध्यप्रदेश राज्य में इंदौर और उज्जैन शहर के बीच कनेक्टिविटी बेहतर करने हेतु सरकार नया फोरलेन ग्रीनफील्ड हाईवे बनाने की तैयारी कर रही है। इंदौर और उज्जैन के बीच यह हाईवे लगभग 48 किलोमीटर लंबा होगा। इस हाईवे का निर्माण कार्य पूर्ण होने के बाद इंदौर और उज्जैन के बीच कनेक्टिविटी तो बेहतर होगी ही होगी साथ ही साथ इस हाईवे पर पड़ने वाले विभिन्न गांवों में प्रॉपर्टी के दाम भी आसमान छूने लगेंगे।
इसके अलावा हाईवे शुरू होने के बाद ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के लिए रोजगार के नए अवसर भी पैदा होंगे। वहीं दूसरी तरफ वाहन चालकों का सफर आसान होने के साथ ईंधन की भी बचत होगी और बिजनेस एक्टिविटी को भी बढ़ावा मिलेगा।
इंदौर-उज्जैन फोरलेन हाईवे पर 1370 करोड़ रुपए आएगी लागत
इंदौर और उज्जैन के बीच बनने जा रहे नए ग्रीनफील्ड फोरलेन हाईवे के लिए खर्च होने वाले अनुमानित बजट को सरकार द्वारा मंजूरी दे दी गई है। इस फोरलेन ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे पर सरकार लगभग 1370 करोड़ रुपये खर्च करेगी। करोड़ों रुपए की लागत से बनाया जा रहा यह फोरलेन हाईवे सैकड़ो गांवों की किस्मत बदलने का काम करेगा।
उज्जैन-सिंहस्थ बाईपास को किया जाएगा टू-लेन
उज्जैन और इंदौर के बीच फोरलेन ग्रीनफील्ड हाईवे बनाने के अलावा सरकार उज्जैन सिंहस्थ बायपास को टू-लेन से फोरलेन में बदलने की तैयारी कर रही है। सरकार द्वारा इस परियोजना के तहत 20 किलोमीटर लंबी सड़क को टू-लेन बनाने हेतु 701 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे।
इसके अलावा चिंतामन गणेश मंदिर से इंदौर एयरपोर्ट तक लगभग 70 किलोमीटर का नया मार्ग बनाने के प्रोजेक्ट को दो चरणों में पूरा करने का फैसला लिया गया है। बता दें कि आने वाले समय में मध्यप्रदेश राज्य में सरकार हाईवे का जाल बचाने की तैयारी कर रही है। जिसके चलते प्रदेश में विभिन्न योजनाओं पर काम चल रहा है।