Movie prime

मप्र में आजादी के जश्न के 1 दिन पहले शहीद के परिवार को लोगों ने दिया अनोखा तोहफा, पूरी खबर पर छलक पड़ेंगे आंसू 

 

MP News: मध्य प्रदेश में स्वतंत्रता दिवस के एक दिन पहले शाहिद के परिवार को उज्जैन वासियों ने बड़ा तोहफा दिया है। युवाओं ने समाज के सामने एक अनूठी मिसाल पेश की है और शाहिद गजेंद्र राव सर्वे के परिवार को आजादी के जश्न के 1 दिन पहले 19.85 लाख का एक घर भेंट किया है।

 

 सबसे बड़ी बात है की मां कल्पना और पिता अशोक को हथेलियां पर चला कर लोगों ने गृह प्रवेश कराया। देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले गजेंद्र के परिवार के प्रति लोगों ने सम्मान दिखाया।

 

 आपको बता दे कि यह काम शाहिद समरसता मिशन के युवाओं ने शहीद सैनिक गजेंद्र राव सर्वे के सम्मान में माता-पिता को उनकी जमीन पर घर बनवा कर दिया।

मिशन के मोहन नारायण ने बताया कि अब तक 32 शहीदों के परिजन को घर दिलवा चुके हैं। ये काम जारी रहेगा। आयोजनमें ले.ज. (जस्टिस) बीएस सिसौदिया (रिटा), राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, मध्यक्षेत्र के (निवर्तमान) संघचालक अशोक सोहनी सहित उद्योगपति राजकुमार गोयल, वीर सैनिकका परिवार एवं सैन्य अधिकारी शामिल हुए

अब बता दे 2 फरवरी 2006 में विनोद मिल की चाल में रहने वाले गजेंद्र सर्व लद्दाख में शहीद हो गए थे। गजेंद्र के शहीद होने के बाद उनके परिवार को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा था और जब मिशन को यह बात पता चली तो जन सहयोग से एकत्रित समर्पण राशि से राष्ट्र शक्ति मंदिर स्वरूप आवास का निर्माण कराया।