केसरीपुरा में वन विभाग और महिला समिति के साथ बड़ा पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित
Chhatarpur News: लवकुशनगर के कटहरा स्थित केसरीपुरा में वन विभाग और आभार महिला समिति की मदद से पौधरोपण कार्यक्रम हुआ। यह आयोजन तहसील विधिक सेवा समिति लवकुशनगर के नेतृत्व में राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश और प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश के मार्गदर्शन में किया गया।
न्यायाधीश ने बताया कि इस शिविर का मकसद लोगों को कानून से जुड़ी जरूरी बातें समझाना और उन्हें सशक्त बनाना है। संविधान के अनुच्छेद 14 के तहत हर व्यक्ति को न्याय मिलना चाहिए। इसके लिए निशुल्क कानूनी मदद और सलाह भी दी जाती है। ऐसे शिविरों से लोगों को विधिक ज्ञान मिलता है जिससे वे अपने अधिकार जान पाते हैं और समाज में न्याय सबके लिए सुनिश्चित हो पाता है।
कार्यक्रम में पंच-ज अभियान के तहत पौधरोपण किया गया। सभी ग्रामीणों ने पौधे लगाए और दूसरों को भी पेड़ लगाने और उनकी देखभाल करने की प्रेरणा दी। इससे पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ समाज में जागरूकता भी बढ़ेगी।