Movie prime

मध्य प्रदेश के इस जिले में बनी 700 मीटर लंबी हेरिटेज स्ट्रीट, रंग-बिरंगी लाइटों से होगी जगमग

 

MP News: मध्य प्रदेश के धार जिले के मांडू में जहाज महल मार्ग को पूरी तरह नया रूप देकर 700 मीटर लंबी हेरिटेज स्ट्रीट के रूप में विकसित किया गया है। यह प्रदेश की पहली हेरिटेज स्ट्रीट है, जो देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों को खास अनुभव देगी। शाम होते ही यह सड़क दूधिया और रंग-बिरंगी लाइटों से रोशन होगी।

यूरोपीय शहरों की तर्ज पर बनी इस सड़क पर लाल पत्थर के फुटपाथ, सेंड स्टोन का प्रयोग और 500 से ज्यादा स्टील बोलार्ड लगाए गए हैं। पर्यटन विभाग ने इस मार्ग को खुला स्मारक और सैरगाह के रूप में तैयार किया है, जहां पर्यटक दिन और रात दोनों समय सुकून से घूम सकें। रास्ते को और खूबसूरत बनाने के लिए 200 से ज्यादा लाइटें लगाई गई हैं।

इस हेरिटेज स्ट्रीट पर चार स्मार्ट टॉयलेट भी बनाए गए हैं। पहला जहाज महल पार्किंग के सामने, दूसरा नीलकंठ मंदिर परिसर के बाहर, तीसरा रानी रूपमती परिसर पार्किंग में और चौथा मांडू बाजार क्षेत्र में बनाया गया है। इससे आने वाले पर्यटकों को बेहतर सुविधा मिलेगी।पर्यटन विभाग की योजना मांडू में मोटल, कैफेटेरिया और फूड कोर्ट जैसी आधुनिक सुविधाएं विकसित करने की भी है। विभाग के प्रबंध संचालक टी. इलैया राजा और धार कलेक्टर प्रियंक मिश्रा मिलकर मांडू को एक अंतरराष्ट्रीय पर्यटन स्थल के रूप में आगे बढ़ाने में जुटे हैं।

यह परियोजना लगभग पूरी हो चुकी है और जल्द ही इसका उद्घाटन किया जाएगा। उम्मीद है कि इससे न केवल पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि स्थानीय लोगों को रोजगार भी मिलेगा। लोग आशा कर रहे हैं कि यह पहल मांडू को देश-दुनिया में एक नई पहचान दिलाएगी।