Movie prime

MP के इस जिले में बनेगा 700 मीटर लंबा पुल, 50 किमी दूरी होगी कम, 70 गांवों को मिलेगा लाभ

MP के इस जिले में बनेगा 700 मीटर लंबा पुल, 50 किमी दूरी होगी कम, 70 गांवों को मिलेगा लाभ
 

MP News: मध्यप्रदेश राज्य में सरकार दो जिलों के सफर को आसान करने हेतु 700 मीटर लंबे पुल का निर्माण करने जा रही है। इस पुल का निर्माण कार्य पूर्ण होने के बाद 50 किलोमीटर की दूरी कम होगी। इसके अलावा इस पुल से 70 गांव के ग्रामीणों लाभ मिलेगा।

पाठकों को बता दें कि प्रदेश सरकार बड़वानी व धार जिले को जोड़ने के लिए नर्मदा पर दूसरे पुल का काम शुरू किया है। जिले के छोटा बड़दा और धार जिले के सेमल्दा के बीच यह पुल बनाया जा रहा है। यह 700 मीटर लंबा और 12 मीटर चौड़ा बनेगा। इसके बनने के बाद दोनों जिलों के करीब 70 गांवों को सीधा लाभ मिलेगा, वहीं धार व बड़वानी की दूरी भी 50 किमी कम हो जाएगी। पुल निर्माण के लिए 14 पिलर बनाए जाएंगे। प्रत्येक पिलर की ऊंचाई 50 मीटर होगी। 

68 करोड़ रुपए आएगी लागत

बड़वानी और धार जिले के बीच निर्माणाधीन पुल हेतु इस परियोजना की कुल लागत 68 करोड़ रुपए है। पुल का निर्माण तीन साल में पूरा होने की उम्मीद है। बड़वानी जिले के अंजड़, दवाना, मंडवाड़ा, ठीकरी, सेंधवा जैसे प्रमुख क्षेत्र इससे जुड़ जाएंगे। वहीं धार जिले के मनावर, सिंघाना, बाकानेर, भरड़पूर जुड़ेंगे। पुल बनने से लोगों को 50 किलोमीटर का अतिरिक्त सफर नहीं करना पड़ेगा। इससे क्षेत्र में व्यापार को बढ़ावा मिलेगा। अन्य जिलों से महाराष्ट्र जाने वालों का भी अतिरिक्त फेरा बचेगा। बारिश को देखते हुए काम तेज गति से किया जा रहा है।