Movie prime

मप्र के इस जिले में बनेगा 5 मंजिला मल्टीपर्पज कॉम्प्लेक्स, मिलेंगी 121 दुकानें और अंडरग्राउंड पार्किंग

 

MP News: नीमच जिले की नई कृषि मंडी (चंगेरा-डूंगलावदा) में संभाग का पहला 5 मंजिला मल्टीपर्पज कॉम्प्लेक्स बनाया जाएगा। यह कॉम्प्लेक्स 70 हजार वर्गफीट जमीन में बनेगा और इसमें कुल 121 दुकानें रहेंगी। खास बात यह है कि यहां दो मंजिला अंडरग्राउंड पार्किंग भी होगी, जिसमें 340 फोर-व्हीलर खड़ी हो सकेंगी।

यह पूरा प्रोजेक्ट 125 करोड़ रुपये का है और यह स्ववित्त पोषित होगा। मंडी बोर्ड भोपाल को इसकी प्रारंभिक डिजाइन भेजी गई है। मंजूरी मिलते ही टेंडर प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

कॉम्प्लेक्स ग्राउंड से लेकर पांचवें फ्लोर तक होगा। ग्राउंड और फर्स्ट फ्लोर पर कुल 61-61 दुकानें बनेंगी, जिनमें हर तरह का जरूरी सामान मिलेगा। वहीं सेकंड और थर्ड फ्लोर पर 66-66 कॉर्पोरेट ऑफिस बनाए जाएंगे, जो व्यापारियों, कंपनियों, वकीलों और सीए के लिए होंगे।

चौथे फ्लोर पर 22 रूम वाला होटल, 4 स्क्रीन वाला पीवीआर, फूड जोन, गेम जोन जैसी सुविधाएं रहेंगी। पांचवें फ्लोर पर 24 रूम का होटल, पार्टी हॉल और रेस्टोरेंट होगा। मंडी में आने वाले किसानों को एक ही जगह सभी सुविधाएं मिलेंगी। साथ ही फोरलेन से आने-जाने वालों और जिलेवासियों को भी यहां से खरीदारी और ठहरने की सुविधा मिलेगी।

इस प्रोजेक्ट से मंडी व्यापारियों को भी बड़ा लाभ मिलेगा, क्योंकि उन्हें दुकान और ऑफिस के साथ ही अपने गोदामों का बेहतर उपयोग करने का अवसर मिलेगा। मंडी सचिव उमेश बसेड़िया के अनुसार, उम्मीद है कि इस महीने मंजूरी मिल जाएगी। जरूरत पड़ी तो डिज़ाइन में बदलाव कर फाइनल ड्राइंग के साथ टेंडर निकाला जाएगा