Movie prime

3900 करोड़ की लागत से MP में यहां बिछाई जाएगी 541 किलोमीटर लंबी रेल लाइन, इन जिलों से गुजरेगी यह नई रेल लाइन

 

 MP News: लंबे समय से अटकी ललितपुर सतना रीवा सिंगरौली रेल लाइन परियोजना को अब रफ्तार मिल गई है। रेलवे के द्वारा मंगलवार को जारी हुई पिक बुक में परियोजना के लिए 1713 करोड रुपए का प्रावधान किया गया है। आपको बता दे बीते वर्ष की तुलना में यह 913 करोड रुपए अधिक है।

 

 बजट की मंजूरी मिलने से अब निर्माण कार्य में तेजी देखने को मिलेगी। 541 किलोमीटर लंबे इस रेल लाइन की कुल अनुमानित लागत 3900 करोड रुपए तक आकी गई ह। परियोजना पूरी होने पर बुंदेलखंड और विंध्य क्षेत्र को सीधा रेल संपर्क मिलेगा और इससे यात्रियों को राहत मिलेगी साथ ही साथ औद्योगिक माल वाहन के लिए भी एक नया रूट उपलब्ध हो जाएगा।

 

 राज्य के इन जिलों से गुजरेगी यह नई रेल लाइन 

 नई रेल लाइन की बात करें तो यह ललितपुर पन्ना सतना रीवा और सिंगरौली जिले से गुजरेगी। रेल लाइन गुजरने से इन जिलों का क्षेत्रीय विकास होगा। अधिकारियों ने बताया कि जल्द ही भूमि अधिग्रहण का कार्य शुरू हो जाएगा इसके बाद प्रोजेक्ट का डीपीआर तैयार किया जाएगा।

 इस परियोजना की पूरी होने से रीवा सतना और सिंगरौली से दिल्ली और अन्य महानगरों तक सीधी कनेक्टिविटी मिल जाएगी। फिलहाल सपना पन्ना क्षेत्र में 73 किलोमीटर में काम तेजी से चल रहा है जिसमें 10 क्षेत्र में 26 किलोमीटर का काम पूरा भी हो चुका है। ओमेगा की आने वाले समय में यह काम भी पूरा हो जाएगा।

 ललितपुर सिंगरौली रेल परियोजना की अनुमानित लागत लगभग 8914 करोड रुपए रखा गया है। वित्त वर्ष 2022-23 और 23 24 में इस परियोजना के लिए लगभग 700 करोड़ सालाना आवंटित किया गया था और वित्त वर्ष 2023 24 में इसके लिए 300 करोड रुपए और भी जारी कर दिए गए थे। इस रेल परियोजना की पूरी होने से लोगों को काफी राहत मिलेगी और सफल भी आसान हो जाएगा।