MP के इस जिले में 200 करोड़ की लागत से बनेगा 21.5 किमी लंबा बायपास, निर्माण प्रक्रिया हुई शुरू
New Bypass MP: मध्य प्रदेश राज्य में इन दोनों कई जिलों के बड़े शहरों में ट्रैफिक का लोड कम करने के लिए बायपास का निर्माण तेजी से किया जा रहा है। सरकार द्वारा प्रदेश के विभिन्न शहरों में लोगों की सुविधाओं को देखते हुए हजारों करोड़ की लागत से बाईपास का निर्माण किया जा रहा है। ऐसे में जल्द ही आने वाले दिनों में राज्य में भिंड जिले के रहवासियों को भी नए बायपास की सौगात मिलने जा रही है। जानकारी के अनुसार भिंड शहर में बनने वाले 21.5 किमी लंबे बायपास का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है।
बायपास हेतु मिट्टी डालने का काम हो शुरू
मध्य प्रदेश राज्य के भिंड शहर में 200 करोड़ रुपए से 21.5 किमी लंबी नई बायपास रोड का निर्माण किया जा रहा है। यह काम आगरा की एसकेएस इन्फ्रा प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी करा रही है। वर्तमान में सड़क के लिए मिट्टी डाली जा रही है। इसके लिए बिना किसानों की सहमति के ही उनके खेतों से मिट्टी खोदी जा रही है। खेत से मिट्टी की खुदाई के लिए एनएच पीडब्ल्यूडी की अनुमति भी है लेकिन यह अनुमति किसान की सहमति के बिना ही जारी कर दी गई है। हालांकि इस बायपास के निर्माण हेतु किसान की समिति के बिना खेत से मिट्टी खुदाई करने के कारण ग्रामीण विरोध में भी उतर आए हैं।
इन शर्तों के साथ ही खोदी जा सकती है मिट्टी
प्रदेश में रोड के निर्माण हेतु मिट्टी उत्खनन की अनुमति देने से पहले जमीन के संबंध में राजस्व/वन विभाग से अनापत्ति प्रमाण पत्र लेना जरूरी है।
मिट्टी उत्खनन की अनुज्ञा स्वीकृति के बाद संबंधित जमीन का सीमांकन कराया जाए और तार फेंसिंग की जाए।
सैद्धांतिक मंजूरी के एक माह के भीतर पर्यावरणीय स्वीकृति प्राप्त करने के बाद ही उत्खनन किया जा सकेगा।