MP के इस शहर में 18 करोड़ से अधिक की लागत से 100 बेड का जिला अस्पताल बनकर हुआ तैयार, दिसंबर तक होगा उद्घाटन
MP News: मध्य प्रदेश के भिंड शहर के जिला अस्पताल परिसर में 100 बिस्तरीय मातृत्व एवं शिशु स्वास्थ्य (एमसीएच) बिल्डिंग अब अंतिम चरण में है। करीब 18.50 करोड़ रुपये की लागत से बनी यह आधुनिक बिल्डिंग अस्पताल परिसर में 24 हजार वर्गफीट क्षेत्र में तैयार की गई है। इसमें कुछ वार्डों में प्रसूताओं के लिए एसी लगाए गए हैं। इसके अलावा यहां लिफ्ट की सुविधा भी रहेगी।
करीब 14 माह पहले शुरू हुई इस परियोजना को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के तहत तैयार किया गया है। भवन पूरी तरह तैयार होने के बाद जिला अस्पताल में मातृत्व एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाओं का स्तर और भी बेहतर होगा। आधुनिक वार्ड, उच्चस्तरीय ओटी और जरूरी मेडिकल सुविधाएं मिलने से मरीजों को भिंड में ही बेहतर उपचार उपलब्ध होगा और उन्हें बाहर के शहरों में जाने की जरूरत कम होगी। निर्माण कार्य श्री गिर्राज कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा किया जा रहा है। कंपनी के ठेकेदार शेखर शुक्ला ने बताया कि भवन का स्ट्रक्चर पूरी तरह तैयार हो चुका है और अब केवल फिनिशिंग वर्क शेष है। इसमें पुट्टी, पेंटिंग, फायर फाइटिंग सिस्टम की इंस्टॉलेशन और इलेक्ट्रिकल वायरिंग का काम तेजी से चल रहा है। दिसंबर तक सभी कार्य पूरे कर भवन को उपयोग के लिए सौंप दिया जाएगा।
एयर कंडीशन ओटी पूरी तरह बनकर तैयार
इस 100 बेड क्षमता वाले एमसीएच भवन में अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। बिल्डिंग में मरीजों की सुविधा के लिए दो लिफ्टें लगाई गई हैं। कुछ वाडों को एयर कंडीशनर से सुसज्जित किया गया है, वहीं ऑपरेशन थियेटर को सेंट्रलाइज एसी सिस्टम से लैस किया गया है। ओटी का काम पूरी तरह से संपन्न हो चुका है। अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि नई एमसीएच बिल्डिंग के चालू हो जाने से जिले में प्रसव एवं नवजात शिशु सेवाओं की गुणवत्ता में बड़ा सुधार होगा।