Movie prime

मध्य प्रदेश में 12वीं की परीक्षा में 75% से ऊपर नंबर लेने वाले 94234 मेधावी विद्यार्थियों को मिली लैपटॉप की राशि

 

एमपी में 12वीं की परीक्षा में 75% या उससे अधिक नंबर लाने वाले मैधावी विद्यार्थियों को आज लैपटॉप की राशि दे दी गई है। इस समय मुख्यमंत्री ने कहा कि हम कोशिश करेंगे कि अगले साल तक सभी मेधावी विद्यार्थियों को अच्छी कंपनी के लैपटॉप दिए जाएं।

यह कार्यक्रम भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में आयोजित किया गया, जहां मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने प्रतिभाशाली विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना के तहत 94234 मेंधावी विद्यार्थियों को 25-25 हजार राशि प्रदान की, इस समय मुख्यमंत्री ने बताया कि कई बार देखा गया है कि बहुत से विद्यार्थियों के परिवार लैपटॉप राशि को दूसरे कार्यों में खर्च कर देते हैं ऐसे में हम अगले साल कोशिश करेंगे की विद्यार्थियों को पैसे की बजाय लैपटॉप दिए जाएं।


किस योजना के तहत दिए गए 25-25 हजार रुपए

मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना के तहत माध्यमिक शिक्षा मंडल की 12वीं की परीक्षा में 75 फिसदी और उससे अधिक नंबर लाने वाले सभी विद्यार्थियों को लैपटॉप दिया जाता है। इसके लिए सरकार की तरफ से ₹25000 की एक मूश्त राशि दी जाती है। स्टूडेंट को अपनी पसंद का लेपटॉप खरीद कर उसका बिल संबंधित स्कूल के प्रिंसिपल को देना होता है प्रिंसिपल इसे आगे पहुंचाते हैं।