Movie prime

MP के इस जिले में 72km की नई सड़क, 2 अंडरपास और 41 पुल का होगा निर्माण,अगले साल तक पूरा हो जाएगा काम

 

MP News: मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर से बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन तक 48.10 किलोमीटर का नया ग्रीन फील्ड फोरलेन सड़क का निर्माण होना है। इस सड़क का निर्माण होने से उज्जैन की तस्वीर बदल जाएगी।

आपको बता दे साल 2024 में है इसकी स्वीकृति मिल गई थी और इसे पीपीपी मॉडल पर बनाया जाना था। लेकिन अब प्लान बदल दिया गया है और इसे हाइब्रिड अनन्युटी मॉडल पर बनाया जाएगा और पुराने प्रस्ताव को भी निरस्त कर दिया गया है।

  अब सरकार के द्वारा इसके निर्माण कार्य में आने वाले 2935 करोड़ 15 लाख रुपए में से 40% खर्च का वहन किया जाएगा।इस मॉडल को सरकार तय कर रही है कि उक्त मॉडल पर टूल वसूलना है कि नहीं।

 राज्य में सिंहस्थ का आयोजन होना है जिसको लेकर उज्जैन की तस्वीर बदलने की कोशिश की जा रही है। श्रद्धालुओं को इस दौरान किसी भी तरह की परेशानी ना है इसको लेकर मोहन सरकार सीरियस दिख रही है और राज्य में कई नई सड़क एक्सप्रेसवे और अंडरपास का निर्माण किया जा रहा है।यहां सड़क के साथ-साथ अंदर पास और पुल का निर्माण भी किया जाएगा। इसका निर्माण कार्य पूरा होने से राज्य के लोगों को सफर में परेशानी नहीं होगी और राज्य में विकास भी होगा। इन सभी सड़कों का निर्माण होने से इंदौर और उज्जैन की तस्वीर बदल जाएगी।


नर्मदापुरम-टिमरनी 2-लेन


वहीं नर्मदापुरम से टिमरनी के बीच 72.18 किमी 2-लेन मार्ग भी बनाया जाएगा। यह भी हाइब्रिड एन्यूटी मॉडल पर ही बनेगा। वहीं सिंहस्थ को देखते हुए उज्जैन के हरिफाटक चौराहे से नीलकंठ तक नया 4-लेन ओवर ब्रिज को मंजूरी दी है। 980 मीटर लंबे इस ब्रिज को 371.11 करोड़ रुपए से तैयार किया जाएगा। कैबिनेट बैठक में इन तीनों निर्माण कार्यों को मंजूरी दी गई। इसके अलावा भी कई कार्यों पर मंथन हुआ। अगले साल तक इसका निर्माण कार्य पूरा करने का उद्देश्य रखा गया है।