Movie prime
MP के इस जिले में 71 करोड़ का बिजली सरचार्ज होगा माफ, विभाग ने की तैयारी शुरू 
 

MP News: मुरैना जिले में बिजली बिलों का भारी बकाया झेल रहे अंबाह के उपभोक्ताओं के लिए राहत भरी खबर आई है। मध्यप्रदेश बिजली वितरण कंपनी लिमिटेड ने उपभोक्ताओं को बड़ी राहत देते हुए समाधान स्कीम नामक विशेष योजना शुरू की है। इस योजना के माध्यम से उपभोक्ता अपने पुराने बिजली बिलों का निपटारा कर 100 प्रतिशत तक अधिभार (सरचार्ज) माफी का लाभ उठा सकेंगे।

जानकारी के अनुसार, अंबाह शहर में कुल 9 हजार 985 बिजली उपभोक्ता हैं, जिन पर अब तक 123 करोड़ रुपए से अधिक का बकाया है। वहीं, इस बकाया पर लगने वाला अधिभार (सरचार्ज) करीब 71 करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है। ऐसे में यह योजना उपभोक्ताओं और कंपनी दोनों के लिए राहत का बड़ा अवसर साबित हो सकती है। कंपनी के एई नीरज शाक्य ने बताया कि यह योजना प्रथम चरण में 01 नवंबर से प्रारंभ होकर 31 दिसंबर तक चलेंगी एवं दूसरा चरण 1 जनवरी से 28 फरवरी 2026 तक चलेगा। उपभोक्ताओं को अपने पुराने बकाया बिलों का भुगतान करने और अधिभार में छूट पाने के लिए चार महीने का समय दिया गया है। यह योजना दो चरणों में लागू की जाएगी। पहले चरण में तीन महीने से अधिक पुराने बिलों वाले उपभोक्ताओं को 100 प्रतिशत अधिभार माफी का लाभमिलेगा। दूसरे चरण में आंशिक भुगतान करने वाले उपभोक्ताओं को भी आंशिक छूट दी जाएगी।

एकमुश्त भुगतान पर पूरी अधिभार माफी

समाधान स्कीम का सबसे बड़ा आकर्षण यह है कि यदि उपभोक्ता अपने बकाया बिल का एकमुश्त भुगतान करते हैं, तो उन्हें अधिभार में 100 प्रतिशत तक की छूट दी जाएगी। हालांकि यह छूट घरेलू एवं कृषि उपभोक्ताओं पर 100% रहेगी तो अन्य उपभोक्ताओं पर 80% वहीं दूसरे चरण में छूट कुछ काम भी हो जाएगी। जो उपभोक्ता पूरी राशि एक साथ जमा नहीं कर सकते, वे किस्तों में भुगतान कर सकते हैं, लेकिन उन्हें अधिभार माफी का आंशिक लाभ मिलेगा। कंपनी अधिकारियों का कहना है कि यह योजना उन उपभोक्ताओं के लिए एक सुनहरा अवसर है जो विभिन्न कारणों से समय पर भुगतान नहीं कर पाए। अब वे बिना किसी अतिरिक्त जुर्माने के अपनी देनदारी समाप्त कर सकते हैं।

सभी श्रेणी के उपभोक्ताओं को लाभ

कंपनी के अनुसार, यह योजना घरेलू, गैर-घरेलू, कृषि, एलटी और एचटी औद्योगिक उपभोक्ताओं के लिए लागू होगी। स्थायी और अस्थायी दोनों प्रकार के उपभोक्ता इस योजना का लाभ उठा सकेंगे। हालांकि, औद्योगिक उपभोक्ताओं को यह लाभ या तो 'उद्योग मित्र योजना' से या 'समाधान स्कीम' में से किसी एक में ही मिलेगा। कंपनी ने प्रत्येक उपभोक्ता को उसकी बकाया राशि और अधिभार का विवरण उपलब्ध कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। उपभोक्ता अपने निकटतम बिजली कार्यालय या पोर्टल के माध्यम से भुगतान कर सकते हैं।

कंपनी की वित्तीय स्थिति में सुधार की उम्मीद

मध्यप्रदेश बिजली वितरण कंपनी का कहना है कि यह योजना केवल उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए नहीं, बल्कि कंपनी की वित्तीय स्थिति को सुधारने के लिए भी बनाई गई है। वसूली से प्राप्त धनराशि का उपयोग बिजली आपूर्ति व्यवस्था को बेहतर बनाने, लाइन लॉस घटाने और ट्रांसफार्मर रखरखाव में किया जाएगा। अधिकारियों का अनुमान है कि यदि उपभोक्ता सक्रिय रूप से इस योजना का लाभ उठाते हैं, तो केवल अंबाह क्षेत्र से ही करोड़ों रुपये की वसूली संभव है। इससे बिजली वितरण व्यवस्था में

स्थायित्व और सुधार आएगा। अंबाह में बकायादारी बनी चुनौती

अंबाह क्षेत्र में बिजली बिल बकायादारी लंबे समय से एक गंभीर समस्या बनी हुई है। कई उपभोक्ता वर्षों से बिलों का भुगतान नहीं कर पाए हैं। अधिकारियों के अनुसार, कई बार वसूली अभियान चलाए गए, लेकिन स्थानीय विरोध और जनप्रतिनिधियों के हस्तक्षेप के कारण कार्रवाई अधूरी रह गई। कई उपभोक्ता आर्थिक तंगी, फसल हानि या अन्य कारणों से भुगतान नहीं कर सके, जिससे बकाया और अधिभार दोनों बढ़ते चले गए। अब कंपनी को उम्मीद है कि यह योजना इन उपभोक्ताओं को राहत देगी और वे आगे आकर बिल जमा करेंगे।