Movie prime

मप्र में यहां बिछाई जाएगी 700 किलोमीटर की नई पाइपलाइन, इन 450 कॉलोनी को होगा विशेष फायदा 

 

Madhya Pradesh news in Hindi: मध्य प्रदेश वासियों के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मध्य प्रदेश में भविष्य की जलापूर्ति के लिए एक बड़ा कदम उठाया है। राज्य में 700 किलोमीटर लंबी पाइप लाइन बिछाई जाएगी जिससे कि भोपाल वासियों को 16 साल तक पानी की बिल्कुल भी कमी नहीं होगी।

अभी शहर को प्रतिदिन 440 एमएलडी पानी की आपूर्ति हो रही है। 2040 तक इसकी मांग बढकऱ 575 एमएलडी हो जाएगी। पानी की कमी दूर करने के लिए अमृत 2.0 के अंतर्गत 36 नए ओवरहेड वॉटर टैंक बनाए जाएंगे जिसकी लंबाई 700 किलोमीटर तक होगी। इसके लिए 700 किलोमीटर तक लंबी पाइप लाइन भी बिछाई जाएगी।

4 इंटेक वेल और 4 फिल्टर प्लांट बनेंगे। इससे 30,000 नए घरेलू कनेक्शन दिए जाएंगे। शहर की 450 कवर्ड कॉलोनियों तक पानी पहुंचेगा। मुख्यमंत्री मोहन यादव के प्लांट से राज्य के लोगों को पानी की कमी नहीं होगी। यह योजना भविष्य को ध्यान में रखकर बनाया गया है ताकि आने वाली पीढ़ी को भी पानी की कमी नहीं हो पाए।

इन इलाकों को मिलेगा लाभ


इस परियोजना का बड़ा लाभ रातीबड़, नीलबड़, मालीखेड़ी, हथाईखेड़ा, बागली, दानिश हिल्स, गुराड़ी घाट, लहारपुर और अरविंद विहार जैसे इलाकों को मिलेगा। झुग्गी बस्तियों में भी पाइप लाइन बिछाई जाएगी।

 जिन भी इलाकों में पानी की कमी हो रही थी उन इलाकों में अब पानी की कमी नहीं होगी। सामने आई जानकारी के अनुसार इन सभी इलाकों में पानी के विशेष इंतजाम किए जाएंगे।