स्कूल से 70 हज़ार नकद और CCTV सिस्टम चोरी
Dhaar News: ग्राम कालियावाव में स्थित एक पब्लिक स्कूल में चोरों ने रविवार रात को बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया। अज्ञात चोरों ने स्कूल के प्राचार्य (प्रधानाचार्य) के कमरे का ताला तोड़कर अलमारी में रखे करीब 70 हजार रुपये नकद चुरा लिए। साथ ही, स्कूल में लगे सीसीटीवी कैमरे और डीवीआर भी चोरी कर लिए गए। अनुमान है कि चोर करीब 1 लाख रुपये का सामान ले गए हैं।
घटना की जानकारी सोमवार सुबह करीब 7:45 बजे तब हुई, जब स्कूल में तैनात चौकीदार सोनू ने देखा कि प्राचार्य कक्ष का ताला टूटा हुआ है। उसने तुरंत प्राचार्य को फोन कर इसकी सूचना दी।प्राचार्य मौके पर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि सिर्फ उनका कमरा ही नहीं, बल्कि स्टाफ रूम का ताला भी टूटा हुआ था। जब उन्होंने अलमारी की जांच की, तो उसमें रखे 70 हजार रुपये नकद और कुछ जरूरी दस्तावेज गायब थे।
सबसे चौंकाने वाली बात यह थी कि चोर अपनी पहचान छिपाने के लिए कमरे में लगे सीसीटीवी कैमरों का डीवीआर भी साथ ले गए। स्कूल के बाहर लगा एक कैमरा भी गायब मिला।
प्राचार्य ने बताया कि शनिवार को शाम 4 बजे स्कूल बंद करके वे घर चले गए थे और रविवार को छुट्टी होने के कारण स्कूल नहीं आए। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।