बिजली मेंटेनेंस से शहर के कई इलाकों में 7 घंटे की कटौती
Guna News: गुना शहर में आज बिजली मेंटेनेंस कार्य के चलते कई इलाकों में 5 से 7 घंटे तक बिजली सप्लाई बंद रहेगी। बिजली कंपनी के अनुसार, कैंट क्षेत्र को छोड़कर शहर के सभी 33/11 केवी सब-स्टेशनों पर एक साथ मेंटेनेंस कार्य किया जाएगा।
सुबह 10 से शाम 5 बजे तक AIR, पावर हाउस और नानाखेड़ी सब-स्टेशनों पर काम होगा। इससे चिंताहरण, बजरंगगढ़ बायपास, विंध्याचल कालोनी, विधार्थी नगर, फुलवारी कालोनी, ट्रांसपोर्ट नगर, विकास नगर, मारुति शोरूम क्षेत्र सहित कई कॉलोनियों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। वहीं हिलगना फीडर से जुड़े क्षेत्रों में भी 7 घंटे बिजली बंद रहेगी।
इसी तरह पावर हाउस सब-स्टेशन पर सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक चलने वाले मेंटेनेंस के कारण कोर्ट, कॉलेज, गोविंद गार्डन, सीताराम कालोनी, हाट रोड, नई सड़क, सदर बाजार, लक्ष्मीगंज, चौधरन कालोनी, गुरूनानक कालोनी आदि प्रभावित रहेंगे।
इसके अलावा नानाखेड़ी सब-स्टेशन पर सुबह 11 से शाम 4 बजे तक काम चलेगा। इससे एमपी नगर, यादव रायल सिटी, वृद्धाश्रम, पुलिस कंट्रोल रूम, उमरी हाउस जैसे इलाकों में बिजली सप्लाई ठप रहेगी।