Movie prime

MP के इस जिले में इंदौर-अहमदाबाद नेशनल हाईवे पर बनेंगे 7 ब्रिज, ट्रैफिक से मिलेगी निजात

MP के इस जिले में इंदौर-अहमदाबाद नेशनल हाईवे पर बनेंगे 7 ब्रिज, ट्रैफिक से मिलेगी निजात
 

Indore-Ahmedabad National Highway: मध्य प्रदेश राज्य के एक शहर में  इंदौर-अहमदाबाद नेशनल हाईवे पर भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण एक या दो नहीं बल्कि पूरे सात ब्रिज बनाने की तैयारी कर रहा है। मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले में इस राष्ट्रीय राजमार्ग पर सात ब्रिज का निर्माण होने के बाद ट्रैफिक की समस्या से निजात मिलने के साथ हादसों में भी कमी आएगी। 

इंदौर-अहमदाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग (Indore-Ahmedabad National Highway) फोरलेन पर सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए जिले में 7 जंक्शन पर ब्रिज बनेंगे। इसको लेकर भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने अनुबंध किया है। ब्रिज बनने के बाद सड़क हादसों में कमी आएगी।

राष्ट्रीय राजमार्ग के प्रोजेक्ट मैनेजमेंट महाप्रबंधक तकनीकी सह परियोजना निदेशक सुरेश बांझल ने बताया कि धार जिले में 189 करोड़ 10 लाख 68 हजार रुपए की लागत से 7 जंक्शन पर ब्रिज बनने जा रहे हैं। यह निर्माण एनएच-59 फोरलेन पर होगा। 

ब्रिज पीथमपुर, बेटमा, घाटाबिल्लोद, धार, चिकलिया, मांगोद और राजगढ़-कुक्षी मार्ग की चौकड़ी पर बनाए जाएंगे। राजगढ़-कुक्षी मार्ग पर बनने वाले ब्रिज की ऊंचाई 18 फीट और लंबाई 800 मीटर होगी।

इस योजना में किसी भी सरकारी या निजी जमीन का उपयोग नहीं होगा। निर्माण का अनुबंध मेसर्स सिलिका इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड को मिला है। यह एजेंसी भारत सरकार के उपक्रम सुरक्षा सेवा के तहत काम करेगी। निर्माण कार्य 18 महीने में पूरा होगा। अनुबंध पर हस्ताक्षर होते ही निर्माण की तारीख घोषित की जाएगी। 

इन ब्रिजों के बनने से हल्के वाहन, दोपहिया और पैदल यात्रियों के साथ भारी वाहनों की आवाजाही आसान होगी। पिछले तीन वर्षों में इस मार्ग पर 30 घातक और गंभीर हादसे हो चुके हैं। नए ब्रिज, वीयूपी और अतिरिक्त सर्विस रोड से दुर्घटनाओं की संभावना खत्म हो जाएगी।

जाने ब्रिज बनने में कहां पर कितनी राशि खर्च होगी

इस प्रोजेक्ट के तहत इंदौर अहमदाबाद हाईवे पर स्थित
पीथमपुर में 24.65 लाख से ब्रिज तैयार किया जाएगा। 


इसके अलावा बेटमा में ब्रिज का निर्माण करने हेतु 24.55 लाख और घाटाबिल्लोद में 18.58 लाख खर्च किए जाएंगे।

इस परियोजना के तहत धार में इंदौर-अहमदाबाद हाईवे पर ब्रिज के निर्माण हेतु 24.07 लाख, चिकलिया में 18.63 लाख, मांगोद में 24.19 लाख और राजगढ़-कुक्षी चौकड़ी पर
24.96 लाख खर्च किए जाएंगे।