Movie prime

पीजी कॉलेज में बस सेवा के नाम पर 60 लाख फीस वसूली, बस सेवा बंद होने से छात्र परेशान

 

Guna News: शासकीय पीजी कॉलेज गुना में बस सेवा और क्रीड़ा शुल्क के नाम पर 17 हजार छात्रों से लगभग 60 लाख रुपये वसूले गए, लेकिन पूरे सत्र में केवल एक बस चलाई गई जो अब कई महीनों से बंद है। इस पर ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स ऑर्गनाइजेशन (एआईडीएसओ) ने विरोध प्रदर्शन किया और प्राचार्य को ज्ञापन देकर फीस वापस करने की मांग की।

छात्र कहना रहे हैं कि फीस वसूली पूरी तरह बेबुनियाद है और इससे उन्हें आर्थिक बोझ झेलना पड़ रहा है।एआईडीएसओ की सचिव रक्षा मीना ने बताया कि बस सेवा बंद होने के बावजूद छात्रों से भारी फीस ली गई, जो न्यायसंगत नहीं है। कॉलेज अध्यक्ष शुभम राव ने बताया कि दूरदराज से आने वाले छात्रों को बस सुविधा न मिलने के कारण निजी वाहन इस्तेमाल करना पड़ रहा है, जिससे अतिरिक्त खर्च बढ़ गया है। उन्होंने यह भी सवाल उठाया कि कॉलेज के आसपास रहने वाले छात्रों से भी बस शुल्क क्यों लिया गया, जबकि बस सेवा शहर के अंदर ही सीमित थी।

छात्रों की मांग है कि तुरंत बेबुनियाद फीस वापस की जाए, सभी के लिए निशुल्क बस सेवा शुरू की जाए और परीक्षा परिणामों में गड़बड़ी की निष्पक्ष जांच हो। प्रशासन से जवाबदेही और व्यवस्था सुधार की उम्मीद जताई गई है।