Movie prime

MP के इस शहर में 2.5 किमी की हरियाली भरी सड़क बनी लोगों की पसंदीदा मॉर्निंग रूट

 

MP News: मध्य प्रदेश के एक शहर में स्थित दो बत्ती चौराहा से झांसी लिंक रोड को जोड़ने वाली करीब 2.5 किलोमीटर लंबी सड़क इन दिनों हरियाली की चादर में लिपटी हुई है। इस मार्ग पर दोनों ओर लगे पेड़ों की हरी-भरी टहनियां आपस में मिलकर एक छायादार रास्ता बना रही हैं, जिससे गुजरने वालों को प्रकृति की गोद में चलने जैसा सुखद अनुभव होता है।

यह सड़क न सिर्फ वाहनों से गुजरने वालों के लिए मनमोहक बन गई है, बल्कि सुबह की सैर पर निकलने वाले लोगों की पहली पसंद भी बन चुकी है। पैदल चलने वाले, साइकिल सवार, बाइक राइडर्स और कार चालक सभी इस रास्ते पर बार-बार आना पसंद कर रहे हैं।

प्राकृतिक हरियाली और ताजगी से भरपूर यह मार्ग हर उम्र के लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है। खासतौर पर सुबह और शाम के वक्त यहां का वातावरण बहुत ही शांत और सुकून देने वाला होता है। यही वजह है कि कई परिवारों के बच्चे और महिलाएं भी यहां मॉर्निंग वॉक के लिए नियमित रूप से आते हैं।बारिश के मौसम में इस मार्ग की खूबसूरती और भी निखर गई है, जिससे यह किसी पर्यटन स्थल जैसा एहसास देता है। शहर के बीचों-बीच ऐसी हरियाली और प्राकृतिक छटा लोगों को कुछ समय के लिए व्यस्त दिनचर्या से दूर ले जाती है।