Movie prime

शतरंज प्रतियोगिता में 4 छात्रों का अगली स्तर के लिए चयन

 

MP News: झाबुआ जिले में शारदा विद्या मंदिर में जिला स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें थांदला, मेघनगर, पेटलावद और झाबुआ के विभिन्न स्कूलों के छात्रों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में केशव इंटरनेशनल स्कूल के पांच छात्रों ने हिस्सा लिया और उनमें से चार खिलाड़ियों का चयन संभाग स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ है।

खेल प्रशिक्षक ललित मेड़ा ने जानकारी दी कि 14 वर्षीय बालिका वर्ग में ट्विंकल चौहान ने पांचवां और माही डामोर ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। 17 वर्षीय बालिका वर्ग में शक्ति जैन ने तीसरा स्थान हासिल किया, जबकि 14 वर्षीय बालक वर्ग में अमोघ भारद्वाज ने पहला स्थान पाया। पूर्व डामोर ने भी प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन किया।

इन सभी खिलाड़ियों का अगस्त माह में होने वाली संभाग स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है, जहां वे जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे। विद्यालय संचालक ओमप्रकाश शर्मा ने बच्चों के प्रदर्शन की सराहना करते हुए उन्हें आगे और बेहतर खेलने के लिए प्रोत्साहित किया।प्रतियोगिता के दौरान छात्रों में उत्साह देखने लायक था।

इस अवसर पर खेल और रणनीति के प्रति उनका लगाव भी साफ नजर आया। अब ये छात्र अगले स्तर की प्रतियोगिता की तैयारी में जुटेंगे और उम्मीद है कि वहां भी जिले का नाम रोशन करेंगे।