सड़क हादसों में 4 मवेशियों की मौत, गोशालाओं में शिफ्टिंग के आदेश अधूरे
Chhatarpur News: जिले और आसपास के ग्रामीण इलाकों में आवारा मवेशियों की संख्या लगातार बढ़ रही है। सड़कों पर बैठे या घूमते ये मवेशी हादसों का कारण बन रहे हैं। प्रशासन ने इन्हें गोशालाओं में शिफ्ट करने के निर्देश दिए थे, लेकिन कार्रवाई अब तक पूरी नहीं हुई।
बीते दिन सागर रोड पर परा चौकी तिराहा के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से तीन मवेशियों की मौत हो गई, जबकि चौका गांव के पास सुबह एक और मवेशी की जान चली गई।
ग्रामीणों की सूचना पर प्रशासन ने जेसीबी से शवों को दफनाया। दिन में ये मवेशी खेतों को नुकसान पहुंचाते हैं और रात में हाइवे व मुख्य सड़कों पर झुंड बनाकर बैठ जाते हैं, जिससे यातायात बाधित होता है और हादसे बढ़ते हैं। जिले में कई गोशालाएं मौजूद हैं, पर अधिकतर खाली पड़ी हैं।
संचालन की जिम्मेदारी स्व-सहायता समूहों को दी गई है, जो कागजों तक सीमित है। प्रशासन का कहना है कि सभी पंचायतों के जिम्मेदारों से बात कर मवेशियों को गोशालाओं में भेजा जा रहा है।