Movie prime

लगातार बारिश से आलीपुरा गांव में 30 मकान ढहे, कई परिवार बेघर

 

Tikamgarh News: टीकमगढ़ जिले के आलीपुरा गांव में बीते 36 घंटे से हो रही लगातार बारिश ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। तेज बारिश से गांव में जलभराव हो गया है और 30 से ज्यादा मकान गिर गए हैं। कई गरीब परिवार बेघर हो गए हैं और अब खाने-रहने तक की दिक्कत हो रही है।

गांव की विधवा महिला शहीदन बेवा सब्बू का कच्चा मकान पूरी तरह ढह गया है। उनके पास जमीन भी नहीं है और एक बेटा है, जो उसी मकान में रह रहा था। अब दोनों के पास रहने को जगह नहीं बची। बारिश इतनी तेज है कि कई लोग घर से बाहर भी नहीं निकल पा रहे हैं।

हालात का जायजा लेने के लिए ग्राम सचिव और सरपंच मौके पर पहुंचे और मकानों का सर्वे किया गया। पटवारी ने सभी टूटे हुए मकानों की सूची बनाकर तहसील कार्यालय को सौंपी है। तहसीलदार ने भी निरीक्षण किया और जल्द ही राहत राशि देने की बात कही है।

पीड़ितों में कालीचरण भदौरिया, पूनम, धनीराम रैकवार, मुबीन खान, पंचम रैकवार, शिवदयाल खंगार, राजकुमार बरार और मनमौजी बुनकर सहित कई लोग शामिल हैं, जिनके मकान या तो पूरी तरह गिर गए हैं या बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुए हैं।

गांव के लोग कह रहे हैं कि पिछले 15 सालों में ऐसी बारिश पहली बार हुई है, जिससे जुलाई में ही सालभर के बराबर पानी गिर चुका है।