जटाशंकर धाम में पार्किंग अव्यवस्था से लगा 3 किमी लंबा जाम, कई श्रद्धालु दर्शन किए बिना लौटे
Chhatarpur News: श्रावण मास के दूसरे सोमवार को छतरपुर जिले के प्रसिद्ध जटाशंकर धाम में भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। करीब 90 हजार से ज्यादा भक्तों ने मंदिर में पहुंचकर भगवान शिव का जलाभिषेक किया और कुंडों में स्नान किया। पूरा क्षेत्र भक्ति गीतों और जय भोले के नारों से गूंज उठा। लेकिन भीड़ के साथ पार्किंग और ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह फेल हो गई।
गौराआई तिराहा से चांदा गांव तक सिर्फ 3 किमी का रास्ता तय करने में श्रद्धालुओं को 4 घंटे लग गए। तय पार्किंग स्थलों पर वाहन नहीं लगाए गए, जिससे मुख्य रास्तों पर दोपहिया और चारपहिया वाहन अड़चन बन गए। दमोह से आने वाले वाहनों को भी बड़ागांव तिराहे पर खड़ा कर दिया गया, जिससे पैदल चलना भी मुश्किल हो गया।
मंदिर परिसर में भारी भीड़ के कारण दर्शन के बाद लोगों को तुरंत बाहर निकालना पड़ा, जिसमें वालंटियरों को काफी मेहनत करनी पड़ी। महिला पुलिसकर्मियों की भी जरूरत थी, लेकिन ड्यूटी पर मौजूद स्टाफ सक्रिय नहीं रहा। नेटवर्क बाधित होने से लोग एक-दूसरे से संपर्क नहीं कर सके और कुछ दुकानों में प्रसाद भी खत्म हो गया।
गौराआई घाटी की पार्किंग में करीब 500 वाहन खड़े हो सकते हैं, लेकिन उपयोग न होने के कारण वहां केवल 60 वाहन ही लगाए गए। पुलिस बल की संख्या भी नाकाफी रही।
पिछले साल भी यही हालात बने थे जब खुद कलेक्टर को जाम के चलते 3 किमी पैदल चलना पड़ा था, लेकिन इस बार भी कोई ठोस तैयारी नहीं दिखी।