Movie prime

MP के इस जिले में LIC एजेंट को हनी ट्रैप में फंसाकर की ब्लैकमेलिंग, महिला सहित 3 गिरफ्तार

 

MP News: मध्यप्रदेश के एक जिले में LIC एजेंट को बीमा कराने के बहाने घर बुलाकर हनी ट्रैप का शिकार बनाया गया। महिला सहित तीन लोगों ने एजेंट का अश्लील वीडियो बनाकर करीब ढाई लाख रुपये नकद, सोने की चेन और अंगूठियां जबरन ले लीं। पुलिस ने महिला समेत एक दंपती को गिरफ्तार किया है।

पीड़ित एलआईसी एजेंट ने पुलिस में शिकायत दी थी कि 30 जून को एक महिला ने बीमा कराने के बहाने उसे घर बुलाया। वहां पहुंचने पर पहले सामान्य बातचीत हुई, लेकिन कुछ ही देर में तीन अन्य लोग भी वहां आ गए। उन्होंने एजेंट को कमरे में बंद कर दिया, उसके साथ गाली-गलौज की और कपड़े उतरवाकर जबरन अश्लील वीडियो बना लिया।

इसके बाद आरोपियों ने वीडियो वायरल करने और झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर 2.48 लाख रुपये नकद, एक सोने की चेन और दो अंगूठियां वसूल लीं। पुलिस जांच में सामने आया कि ब्लैकमेलिंग से मिले पैसों से आरोपियों ने एक कार भी खरीदी थी, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है।

करैरा थाना पुलिस ने महिला ज्योति यादव, अंजलि यादव और जितेंद्र यादव को गिरफ्तार किया है। वहीं, मामले में कुछ आरोपी अब भी फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है।