Movie prime

जतारा क्षेत्र के 27 तालाब हुए लबालब, रबी फसलों के लिए मिलेगा भरपूर पानी

 

Chhatarpur News: जतारा जल संसाधन उपखंड के लिए यह मानसून राहत लेकर आया है। यहां 31 में से 27 तालाब पूरी तरह भर चुके हैं, जिससे इस बार किसानों को रबी सीजन में सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी मिलेगा। लगातार एक महीने से हो रही अच्छी बारिश के कारण ये तालाब लबालब हो गए हैं।

जल संसाधन विभाग के अनुसार इन तालाबों से करीब 7000 हेक्टेयर क्षेत्र में रबी की फसल की सिंचाई होती है। अकेले मदन सागर तालाब से ही लगभग 1000 हेक्टेयर खेतों को पानी मिलता है। अभी मदन सागर में 22 फीट में से 17 फीट पानी भर चुका है, जबकि धर्मसागर तालाब में 16 फीट पानी आ चुका है।

चंदेय, दिगौड़ा, समुदा, पलेरा, बेरकीनाला, मोरपरिया, खरों, किरतवारी, चतुरकारी, शाहपुर, बेरवार सहित अधिकांश तालाब फुल टैंक हो गए हैं। हालांकि मदन सागर, धर्मसागर, घूरा और बरसाना बम्होरी तालाब अभी पूरी तरह नहीं भरे हैं, लेकिन इनमें भी सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी जमा हो गया है।

जतारा विधायक हरिशंकर खटीक ने तालाबों तक पानी पहुंचे, इसके लिए कई नहरों की सफाई करवाई। उन्होंने बताया कि किसानों को रबी के लिए पूरी तरह पानी मिले, इसके लिए लगातार प्रयास हो रहे हैं।

अनुविभागीय अधिकारी सौरभ पटेल ने बताया कि इस बार अच्छी बारिश होने से खरीफ की बुवाई कुछ जगह नहीं हो पाई, इसलिए किसान अब रबी की फसल की तैयारी में जुटे हैं। विभाग की तरफ से उन्हें भरपूर पानी उपलब्ध रहेगा।