Movie prime

छतरपुर में 27 फ्लैट अब भी खाली, बिना रजिस्ट्री लोग कर रहे कब्जा

 

Chhatarpur News: छतरपुर नगर पालिका द्वारा गौरैया रोड पर बनाए गए पीएम अफोर्डेबल हाउसिंग प्रोजेक्ट के तहत तैयार फ्लैटों का अब तक पूरा आवंटन नहीं हो पाया है। पांच साल पहले 72 ईडब्ल्यूएस फ्लैटों के लिए लॉटरी निकाली गई थी, जिसमें 45 लोगों को फ्लैट मिले। बाकी बचे 27 फ्लैट आज भी खाली हैं।

2018-19 में इन फ्लैटों के लिए 170 लोगों ने 11-11 हजार रुपये देकर आवेदन किया था। लेकिन अब तक बाकी बचे लोगों को न तो फ्लैट मिला और न ही उनकी जमा राशि लौटाई गई है। कई लोग बिना रजिस्ट्री के ही खाली फ्लैटों में कब्जा कर रह रहे हैं।

प्रोजेक्ट में कुल 228 फ्लैट बनाए गए थे, जिसमें ईडब्ल्यूएस, एलआईजी और एमआईजी श्रेणियों के फ्लैट शामिल हैं। ईडब्ल्यूएस फ्लैट की कीमत सब्सिडी के बाद लगभग ढाई लाख रुपये रखी गई थी, जिससे इनकी बुकिंग जल्दी हो गई। लेकिन निर्माण में देरी और खामियों के कारण कई लोगों ने पैसा वापस ले लिया, जिससे रजिस्ट्री सिर्फ 45 फ्लैटों की हो सकी।

कुछ लोगों को फ्लैट आवंटन हो गया है, लेकिन निर्माण अधूरा होने के कारण वे वहां नहीं रह रहे हैं। लोगों ने शिकायत की है कि फ्लैटों में बिजली, फिनिशिंग, खिड़की और दरवाजों की स्थिति खराब है।

नगर पालिका ने बताया है कि खाली फ्लैटों के लिए जल्द लॉटरी प्रक्रिया दोबारा शुरू की जाएगी और जिन लोगों को फ्लैट नहीं मिलेगा, उनकी राशि भी वापस की जाएगी।