Movie prime

12वीं के रिजल्ट में देरी से कॉलेजों में 2287 सीटें खाली

 

Tikamgarh News: टीकमगढ़ जिले के कॉलेजों में स्नातक की 5278 सीटों में से अब तक केवल 2991 छात्रों ने ही दाखिला लिया है, जिससे 2287 सीटें खाली हैं। सबसे ज्यादा असर पीजी कॉलेज टीकमगढ़ में देखने को मिला, जहां 2300 में से 976 सीटें खाली हैं।

इसकी बड़ी वजह यह है कि कक्षा 12वीं की मुख्य परीक्षा में फेल हुए 2916 छात्रों को दूसरी पारी का मौका दिया गया था, लेकिन अब तक उनका रिजल्ट जारी नहीं हुआ है। इस वजह से हजारों विद्यार्थी एडमिशन नहीं ले पा रहे हैं।

बीएससी और बीकॉम जैसे कोर्स में भी छात्रों की रुचि कम देखने को मिल रही है। कई कॉलेजों में अधिकांश सीटें खाली हैं, जैसे जतारा, पलेरा, लिधौरा और मोहनगढ़ में बीएससी व बीकॉम की सीटें अधूरी हैं।

प्राचार्य के अनुसार, अगर रिजल्ट 31 जुलाई तक नहीं आता, तो एडमिशन प्रक्रिया बढ़ाई जा सकती है। शिक्षा विभाग भी इस पर विचार कर रहा है।