Movie prime

गढ़ीसेमरा में स्वास्थ्य शिविर से 203 ग्रामीणों को मिला लाभ

 

Chhatarpur News: गढ़ीसेमरा में एसबीआई संजीवनी क्लिनिक ऑन व्हील्स के कार्यक्रम के तहत विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर बकस्वाहा ब्लॉक के 20 गांवों में नियमित रूप से आयोजित किया जा रहा है। शिविर में आस-पास के ग्रामीणों ने हिस्सा लिया और अपनी स्वास्थ्य जांच करवाई।

शिविर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बकस्वाहा से पहुंचे डॉक्टरों ने नेत्र, ब्लड प्रेशर, शुगर, बुखार और खांसी-जुकाम जैसी बीमारियों से प्रभावित लोगों की जांच की। मरीजों को निशुल्क दवाइयां और परामर्श भी दिया गया। कुल 203 ग्रामीणों में पुरुष, महिलाएं, बच्चे, गर्भवती और शिशुवती माताएं शामिल थीं।

स्वास्थ्य शिविर में मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य, पोषण और स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया गया। ग्रामीणों को बीमारियों से बचाव और सही उपचार के बारे में जानकारी भी दी गई। प्रभारी लाली यादव ने कहा कि यह पहल ग्रामीण अंचलों के लिए स्वास्थ्य की जीवनरेखा है और इसका उद्देश्य है कि गांव के लोग नियमित स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े रहें।

सरपंच महेंद्र लोधी ने कहा कि गढ़ीसेमरा में इतना बड़ा शिविर लगाना गर्व की बात है। इससे लोगों को घर बैठे इलाज और दवा मिल रही हैं, जिससे उन्हें शहर जाने की जरूरत कम हुई है। ग्रामीण रामकुमार लोधी ने भी बताया कि पहले छोटी बीमारियों के लिए कस्बे या जिले तक जाना पड़ता था, लेकिन अब गांव में ही इलाज उपलब्ध है। महिला समूह की सरोज बाई ने कहा कि गर्भवती और माताओं को खास परामर्श मिला, जो बच्चों के स्वास्थ्य के लिए जरूरी है।

प्रोग्राम के माध्यम से आने वाले समय में और अधिक गांवों में यह सेवा पहुंचाई जाएगी ताकि हर ग्रामीण स्वस्थ और जागरूक जीवन जी सके।