Movie prime

सांदीपनि विद्यालय में प्री-प्राइमरी कक्षाओं की शुरूआत नहीं, 200 बच्चे प्रभावित

 

Chhatarpur News: नौगांव के सांदीपनि विद्यालय में इस सत्र में केजी-1 और केजी-2 में 100-100 बच्चों का प्रवेश हुआ है, लेकिन अब तक उन्हें पढ़ाने के लिए कोई शिक्षक नियुक्त नहीं किए गए हैं। इससे 200 छोटे बच्चों की पढ़ाई पूरी तरह ठप हो गई है।

सरकार ने गरीब बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिए सीएम राइज स्कूल योजना के तहत पुराने मॉडल स्कूल का नवीनीकरण कर 37 करोड़ की लागत से नया भवन तैयार किया। भवन में क्लासरूम, व्हाइट बोर्ड और डिजिटल बोर्ड जैसी सुविधाएं हैं, लेकिन शिक्षक और आवश्यक पुस्तकें उपलब्ध नहीं होने के कारण शिक्षा का लाभ बच्चों तक नहीं पहुंच पा रहा है।

प्री-प्राइमरी कक्षाओं के लिए कुल 8 शिक्षक और 2 केयरटेकर नियुक्त होने चाहिए थे, लेकिन अब तक किसी की नियुक्ति नहीं हुई है। प्राचार्य ने जिला शिक्षा अधिकारी को मांग पत्र सौंपा है और समय-समय पर मौखिक रूप से भी अवगत कराया, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।

प्राचार्य ने बताया कि जैसे ही शिक्षक नियुक्त होंगे, कक्षाएं तुरंत शुरू कर दी जाएंगी। फिलहाल बच्चों और उनके अभिभावकों को मजबूरी में इंतजार करना पड़ रहा है। स्कूल प्रशासन और शिक्षा विभाग से शीघ्र कदम उठाने की उम्मीद जताई जा रही है, ताकि बच्चों को समय पर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल सके।