Movie prime

MP के इस जिले में बनेंगी 20 नई सड़कों, गांवों को मिलेगा पक्के रास्तों का फायदा

 

MP News: बदनावर विधानसभा क्षेत्र के कई गांवों और बस्तियों को अब पक्की सड़कों की सुविधा मिलने वाली है। प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत यहां 20 नई सड़कों को मंजूरी मिल गई है। विधायक भंवरसिंह शेखावत की अनुशंसा पर ये मंजूरी मिली है, जिससे अब कच्चे रास्तों की जगह पक्की सड़कें बनेंगी और लोगों को सफर में राहत मिलेगी।

इन सड़कों के बनने से सैकड़ों गांव और बस्तियां मुख्य सड़कों से जुड़ेंगी। इससे क्षेत्र का विकास भी तेज होगा और ग्रामीणों को खासकर बारिश के दिनों में होने वाली परेशानियों से राहत मिलेगी। इनमें खड़ी रोड से पाल मोहल्ला, केसूर-बिजूर रोड से आदिवासी बस्ती, गरड़ावद रोड से नयापुरा, लबरावदा धार रोड से बयड़ापुरा, बगड़ीताल मौलाना बंजारा बस्ती, सकतली नयापुरा, अमरद नई बस्ती और रामनगर से जुहावदा रोड जैसी सड़कें शामिल हैं।

इसके अलावा कालूखेड़ी से आदिवासी बस्ती, ताजपुर से कोठला रोड बस्ती, खड़ी रोड से नई आबादी, बिलल्दा से रामप्रसाद बस्ती, अकोलिया से नई बस्ती और तीसगांव से झिरी आबादी तक सड़क निर्माण होगा। साथ ही रामनगर से सेवरा लोहार बयड़ी तक 5.5 किमी लंबी सड़क भी बनाई जाएगी।

विधायक शेखावत ने कहा कि इन सड़कों के बनने से जनता को काफी राहत मिलेगी और क्षेत्र में विकास की रफ्तार बढ़ेगी। उनका कहना है कि लोगों की ज़रूरतों को देखते हुए सड़कों की मंजूरी कराई गई है।