Movie prime

जामनी नदी पर एनीकट और टंकी निर्माण से 2.0 नलजल योजना होगी पूरी

 

Tikamgarh News: टीकमगढ़ में 2.0 नलजल योजना को धरातल पर उतारने की तैयारी शुरू हो गई है। बरीघाट से निकलने वाली जामनी नदी के त्रिगटा घाट पर एनीकट बनाया जाएगा। निर्माण कंपनी ने टंकी बनाने के लिए सर्वे शुरू कर दिया है। एनीकट का निर्माण गर्मियों में नदी का पानी सूखने के बाद किया जाएगा।

नगर पालिका के 27 वार्डों में से कई वार्डों में पाइप लाइन नहीं पहुंच पाई है, जिससे लोगों को पेयजल के लिए इंतजार करना पड़ रहा है। वार्ड 1, 10, 20 और 24 सहित अन्य वार्डों में पाइप लाइन अधूरी है। अब जामनी नदी पर एनीकट बन जाने के बाद इन वार्डों तक जलापूर्ति सुनिश्चित करने की योजना है।

सर्वे के दौरान निर्माण कंपनी शहर के पटला मोहल्ला, डुमरक, ढोंगा और नए बस स्टैंड क्षेत्र में टंकी निर्माण के लिए जमीन का निरीक्षण और चिह्नांकन कर रही है। टंकी निर्माण के बाद पाइप लाइन विस्तार का काम शुरू होगा। इसके अलावा ट्रीटमेंट प्लांट और एनीकट निर्माण भी योजना के तहत किया जाएगा।

नगर पालिका अधिकारियों का कहना है कि फरवरी 2027 तक परियोजना पूरी हो जाएगी और इसके बाद पूरे शहर में नियमित जलापूर्ति शुरू हो सकेगी। इससे उन वार्डों के लोगों को भी पेयजल मिलेगा, जहां अभी तक पाइप लाइन नहीं पहुंच पाई है।

इस परियोजना से न केवल जलापूर्ति में सुधार होगा, बल्कि शहर में पानी की कमी और लेटलतीफी की समस्या भी दूर होगी। 2.0 नलजल योजना के पूरा होने से टीकमगढ़ के नागरिकों को वर्षभर सुरक्षित और पर्याप्त पेयजल उपलब्ध होगा।